Udaipur News: सीएम गहलोत बुधवार को उदयपुर के दौरे पर थे। जहां उन्होंने नगर परिषद् के ऑडिटोरियम में स्टूडेंट संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थी बच्चों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान करौली की एक छात्रा ने कहा कि क्या आप सच में जादूगर थे? इस पर सीएम ने कहा कि- मेरे पिताजी जादूगर थे, मैं तो साथ में जाता था।
अपनी जादूगरी के लिए विख्यात थे सीएम के पिता
संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने स्कूल में फैकल्टी से जुड़े कई सवाल किए। कार्यक्रम में करौली निवासी भूमिका ने कहा कि क्या आप सच में जादूगर थे? इस पर सीएम ने कहा कि मेरे पिताजी अच्छे जादूगर थे। मैं उनके साथ कभी-कभी चला जाता था। सीएम ने आगे कहा कि मैं अपने पिता के साथ जापान और हांगकांग भी गया।
हागंकांग में शो के दौरान दुनियाभर के जादूगर सरप्राइज जादू दिखाने वाले थे। मैंने भी अपने पिता के साथ वहां भाग लिया। सीएम ने आगे कहा कि जब हमने अभी बजट पेश किया तो लोग पूछ रहे थे कि कैसे लागू करोगे? मैंने जवाब दिया मैं जादूगर हूं, सब हो जाएगा।