---विज्ञापन---

Churu News: सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने से नाराज लोगों ने नेशनल हाईवे 58 पर लगाया जाम, जानें…

Churu News: सीएम अशोक गहलोत ने 17 मार्च को 19 नए जिले बनाने की घोषणा की। उसके बाद से प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं पर गुस्सा तो कहीं पर खुशी व्यक्त की जा रही है। चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे में 36 घंटे से धरना-प्रदर्शन चल रहा है। लोगों ने 18 मार्च से नेशनल हाईवे […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 20, 2023 08:28
Share :
Churu News
हाईवे पर प्रदर्शन करते लोग

Churu News: सीएम अशोक गहलोत ने 17 मार्च को 19 नए जिले बनाने की घोषणा की। उसके बाद से प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं पर गुस्सा तो कहीं पर खुशी व्यक्त की जा रही है। चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे में 36 घंटे से धरना-प्रदर्शन चल रहा है। लोगों ने 18 मार्च से नेशनल हाईवे 58 पर टेंट लगाकर जाम लगा दिया है।

वर्षों से हो रही थी मांग

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जनहित संघर्ष मोर्चा ने कहा कि कई सालों से सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की जा रही थी। लेकिन 17 मार्च को सीएम की घोषणा में सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाया गया। ऐसे में पूरे विधानसभा में रोष फैल गया। 18 मार्च से लोग सड़कों पर आ गए। दो दिनों से बाजार बंद हैं। विरोध प्रदर्शन में पूरे शहरवासी शामिल हैं।

---विज्ञापन---

लोग मांग रहे विधायक से इस्तीफा

जिला नहीं बनने से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। लोग विधायक से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। रविवार को पूरे दिन सुजानगढ़ बंद रहा। प्रदर्शनकारियों ने अनिश्चितकाल तक बाजार बंद रखने की अपील की है। लोग सुजानगढ़ विधायक से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

विरोध के समर्थन के स्थानीय कांग्रेस नेता भी उतर आए। 18 मार्च को सुजानगढ़ ब्लाॅक के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया।

---विज्ञापन---

विधायक भी समर्थन में उतरे

विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि अगर हमारी बात नहीं मानी जाती तो इसके मुझे कोई भी कदम उठाने पड़े मैं तैयार रहूंगा। मैं सुजानगढ के बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं, नौ जवान साथियों, कार्यकर्ताओं सहित आम-जन की भावनाओं के साथ हूं और भरोसा दिलाता हूं कि मेरे लिए सुजानगढ़ और उसकी जनता सबसे पहले है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 20, 2023 08:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें