---विज्ञापन---

Sriganganagar: BSF ने पाकिस्तान बॉर्डर पर पकड़ी इतने करोड़ की हेराइन, जानें….

Sriganganagar: बीएसएफ (BSF) ने रविवार को श्रीगंगानगर के बॉर्डर क्षेत्र में 15 करोड़ की हेराइन (Heroine) पकड़ी हैं। अधिकारियों ने बताया कि ड्युटी पर तैनात जवानों को पता चला कि ड्रोन (Drone) के जरिए तस्करी (Smuggling) की जा रही हैं तो जवान तुरंत सक्रिय हो गए। हेराइन की डिलीवरी लेने पहुंचे तस्करों ने जवानों पर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 15, 2023 14:24
Share :
Bsf Jawan

Sriganganagar: बीएसएफ (BSF) ने रविवार को श्रीगंगानगर के बॉर्डर क्षेत्र में 15 करोड़ की हेराइन (Heroine) पकड़ी हैं। अधिकारियों ने बताया कि ड्युटी पर तैनात जवानों को पता चला कि ड्रोन (Drone) के जरिए तस्करी (Smuggling) की जा रही हैं तो जवान तुरंत सक्रिय हो गए। हेराइन की डिलीवरी लेने पहुंचे तस्करों ने जवानों पर फायरिंग भी की। लेकिन जवाबी फायरिंग में जवानों ने दो तस्करों को दबोच लिया।

दो तस्कर दबोचे

यहां श्रीगंगानगर बार्डर के आसपास ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी की जा रही थी। जैसे ही बीएसएफ जवानों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मौके पर पहुंचे। वहीं, कार में हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्करों ने बीएसएफ जवानों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर बीएसएफ जवानों ने भी तस्करों पर जवाबी फायरिंग की। मौके से दो तस्करों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, बाकी लोग गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए।

---विज्ञापन---

लावारिस हालत में मिली कार

पुलिस और बीएसएफ की सयुंक्त नाकाबंदी में तस्कर गाड़ी को लावारिस छोड़कर भाग निकले। गाड़ी की तलाशी लेने पर एक मोबाइल डोंगल, कपड़े व अन्य सामान मिला। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 15 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। सीमावर्ती गांव में यह डिलीवरी हुई है। हिरासत में लिए गए तस्करों से भी पूछताछ की जा रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 15, 2023 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें