---विज्ञापन---

राजस्थान: कौन हैं कच्चे घर में रहने वाले बाबूलाल खराड़ी, जो बने कैबिनेट मंत्री

Who is Babulal Kharadi in Hindi : झाड़ोल से विधायक बाबूलाल खराड़ी को राजस्थान कैबिनेट में जगह मिली है। आदिवासी समुदाय से आने वाले खराड़ी अभी भी कच्चे घर में रहते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 30, 2023 16:42
Share :

Who is Babulal Kharadi in Hindi : राजस्थान में भाजपा की नवगठित सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। इसमें 12 नेताओं को कैबिनेट में जगह दी गई है। इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम बाबूलाल खराड़ी का है जो झाड़ोल से विधायक हैं।

---विज्ञापन---

भाजपा ने बाबूलाल खराड़ी को कैबिनेट में मंत्री का पद देकर आदिवासी समुदाय को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है। बता दें कि पिछली बार राजस्थान विधानसभा के सबसे अच्छे विधायक चुने गए बाबूलाल खराड़ी अभी भी कच्चे मकान में ही रहते हैं।

तीन साल पहले उड़ी थी मौत की अफवाह

करीब तीन साल पहले सोशल मीडिया पर  बाबूलाल खराड़ी की मौत की अफवाह फैल गई थी। उनके समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि तक देना शुरू कर दिया था और परिजन भी परेशान हो गए थे। बाद में उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने जिंदा होने का सबूत दिया था।

चौथी बार झाड़ोल से विधायक बने खराड़ी

बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में खराड़ी ने 6488 वोट के अंतर से जीत हासिल की थी। खराड़ी के खाते में 76,537 वोट आए थे। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी हीरालाल डरांगी को 70,049 वोट मिले थे। इस बार वह चौथी बार विधायक बने हैं।

इस बार 115 सीटों पर जीती थी भाजपा

बता दें कि इस साल राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। इनमें से 115 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी वहीं कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई थीं। भाजपा ने इस बार भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है और प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी को उपमुख्यमंत्री पद दिया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में किस-किस नेता को दिया गया मंत्री का पद

ये भी पढ़ें: कौन हैं राजस्थान के कार्यवाहक DGP उत्कल रंजन साहू

ये भी पढ़ें: सचिन पायलट राजस्थान से दूर हो गए या बढ़ गया कद

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 30, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें