---विज्ञापन---

‘दहेज में मांगे 1 करोड़…’ मांग पूरी नहीं होने पर IRS अधिकारी ने नहीं बनाए संबंध, पुलिस तक पहुंची बात

Jaipur Dowry Harassment Case: जयपुर में दहेज उत्पीड़न से जुड़ा एक हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। यहां झुंझुनूं के रहने वाले IRS अधिकारी के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 27, 2024 12:14
Share :
Jaipur high profile Dowry Harassment Case
Jaipur Crime News

Rajasthan Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दहेज उत्पीड़न का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आईआरएस अधिकारी की पत्नी ने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईआरएस अधिकारी का नाम चिराग झिरवाल हैं वे फिलहाल गुजरात में तैनात हैं।

चिराग झिरवाल के खिलाफ उनकी पत्नी पूर्वा ने जयपुर के पश्चिम महिला थाने में मामला दर्ज करवाया। जानकारी के अनुसार दोनों की डेढ़ साल पहले शादी हुई। शादी के बाद से ही चिराग और उसका पूरा परिवार पूर्वा को दहेज के लिए परेशान करने लगा। डेढ़ साल की शादी में चिराग केवल 8 दिन ही पत्नी के साथ रहे। इस दौरान भी वह अपनी पत्नी से दूर रहा। उसने पत्नी के साथ संबंध नहीं बनाए। पूर्वा के पिता के अनुसार जब वे अपनी बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे तो उनके रिश्तेदार ने चिराग के बारे में बताया था।

---विज्ञापन---

सगाई के समय की थी यह डिमांड

महिला के पिता ने कहा कि रिंग सेरेमनी के दौरान ही चिराग के घरवालों ने दहेज की डिमांड करनी शुरू कर दी थी। शादी के दौरान पूर्वा के ससुराल वालों ने 1 करोड़ रुपये और एक हजार वर्ग गज जमीन देने की बात कही। जब इसकी व्यवस्था नहीं हो सकी तो विदाई के समय जैसे तैसे परिवार मान गया लेकिन इसके बाद फिर से परेशान किया जाने लगा।

ये भी पढ़ेंः राजस्थान BJP में क्यों हुई सीपी जोशी की विदाई? 4 कारण, 1 साल पहले बनाया था अध्यक्ष

---विज्ञापन---

बदनामी के डर से रहे चुप

पूर्वा के पिता ने बताया की बदनामी के डर से उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। इस दौरान उन्होंने चिराग के परिवार को समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं माने। पूर्वा के परिवार ने आरोप लगाया कि उन्होंने रामबाग पैलेस में शादी का कार्यक्रम करवाया। जिसका पूरा खर्चा पूर्वा के घरवालों ने उठाया। बाद में रामबाग पैलेस में शादी का कार्यक्रम आयोजित करने की बात की लेकिन लड़की के घर वालों ने मना कर दिया। उसके बाद अजमेर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में यह शादी हुई।

ये भी पढ़ेंः ‘न जाट ना दलित…’ BJP ने घांची समुदाय से आने वाले मदन राठौड़ को क्यों बनाया अध्यक्ष? समझें इसके सियासी मायने

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 27, 2024 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें