उदयपुर: एक ओर मंगलवार को हमने ‘Nation First, Always First’ की सोच के साथ 77वां आजादी दिवस मनाया, वहीं जश्न के इस माहौल के बीच राजस्थान में आम जनता की आजादी के हकों की रक्षा करने वाली पुलिस की चीखें गूंजती रही। मामला उदयपुर जिले के गांव इंटालीपाल का है। बताया जा रहा है कि पुलिस यहां बकरी चुराने के आरोप में बंधक बनाए गए एक युवक को लेने के लिए पहु़ंची थी। इसी बीच देखते ही देखते 100 से ज्यादा की भीड़ जमा हो गई, जो चोर को पुलिस के हवाले करने पर राजी नहीं हुई और फिर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में 10 पुलिस वालों के घायल हो जाने की खबर है।
-
राजस्थान के उदयपुर जिले में गांव इंटाली की है घटना, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा और बाकी 4 के मिले बिना पुलिस के हवाले करने पर निकाला गुस्सा
मिली जानकारी के अनुसार इंटाली गांव में मंगलवार अलसुबह करीब 5 युवक बकरियां चुराने पहुंचे। नजर पड़ने पर गामीणों ने कमलेश मीणा नामक एक युवक को धर-दबोचा, जबकि उसके चारों साथी भाग गए। कमलेश को लोगों ने खूब पीटा और पंचायत कार्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया। उस पर अपने साथियों को बुलाने का दबाव बनाया ही जा रहा था कि इसी बीच कहीं से भनक पाकर रठौड़ा और टोकर चौकी का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ग्रामीण चोरी के आरो में पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले करने पर राजी नहीं हुए तो फिर सेमारी थाने से और पुलिस बल बुला लिया गया।
इसके बाद जब पुलिस टीम बंधक बनाए गए युवक को लेकर निकलने लगी तो 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने चारों तरफ से पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। बड़ी मुश्किल से पुलिस वाले जान बचाकर भागे। हालांकि इस हमले में कई पुलिसकर्मी (न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक 10) घायल हो गए। साथ ही गाड़ी के कांच भी टूट गए।
यह भी पढ़ें: Nuh Violence: मेवात CIA की बड़ी कार्रवाई, बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार; मुस्लिमों से कहा था-जीजा का स्वागत नहीं करोगे…
…तो युवक को जान से मार देती गुस्साई भीड़
घायल पुलिसकर्मियों में एएसआई जीवतराम मीणा, एएसआई बच्चूलाल, हैड कांस्टेबल जुलेदार खां, कॉन्स्टेबल नानालाल, कॉन्स्टेबल सज्जन सिंह, जितेंद्र सिंह, गणेश दास, जगदीश, राजेन्द्र कुमार, पुष्पेंद्र सिंह और अशोक कुमार मीणा हैं। इनमें से एएसआई जीवतराम, सज्जनसिंह, जुलेदार खां और जगदीश को गंभीर चोट आई हैं। सभी को सेमारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां कॉन्स्टेबल सज्जन सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को बड़ी मुश्किल से बचाया, नहीं तो उग्र भीड़ आरोपी की जान ले सकती थी।
दूसरी ओर यह बात भी ध्यान देने वाली है कि गांव में बकरियां और घर का दूसरा सामान चुराने की आए दिन की हरकतों से ग्रामीण खासे दुखी हैं। आज एक को मौके पर धरा गया, जिसने पूछताछ में बताया था कि चोरी करके बकरियां सलूम्बर में बेच देते हैं। ऐसे में पुलिस अब इस चोर गिरोह में शामिल लोगों को पकड़ने में जुट गई है।