---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Update: बेमौसम की बारिश से प्रदेश तरबतर, किसानों की फसल का भारी नुकसान

Rajasthan weather update: प्रदेश में मानसून बीतने के बाद भी राजस्थान में झमाझम बारिश जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों तक बारिश का यह दौर थमने नहीं जा रहा है। मानसून के बाद हो रही बारिश के कारण तापमान में भी तेजी से गिरावट आई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 8, 2022 20:36
Share :
Rajasthan weather update
Rajasthan weather update

Rajasthan weather update: प्रदेश में मानसून बीतने के बाद भी राजस्थान में झमाझम बारिश जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों तक बारिश का यह दौर थमने नहीं जा रहा है। मानसून के बाद हो रही बारिश के कारण तापमान में भी तेजी से गिरावट आई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आई है।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं में एक ट्रफ बना हुआ है और ऊपरी स्तरों में पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ मौजूद है। इन दोनों तंत्रों के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आगामी 3 से 4 दिनों तक मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के केवल पूर्वी भागों में ही आगामी 2 से 3 दिन छुटपुट स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

वहीं मौसम विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, जबकि करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर और कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है। करौली में सर्वाधिक 118 मिलीमीटर बारिश हुई।

मानसून के बाद हो रही बारिश में करौली सबसे अधिक भीगा है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश करौली में 118 मिलीमीटर दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य सभी इलाकों में एक मिलीमीटर से लेकर सात मिलीमीटर तक की वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही हसीन रहेगा।

First published on: Oct 08, 2022 08:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें