---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Forcast: प्रदेश में बारिश का दौर पड़ा धीमा, केवल इन दो संभागों में बारिश के आसार

Rajasthan Weather Forcast: प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पद गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। केवल कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश में […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 18, 2022 15:20
Share :
Rajasthan weather Forcast
Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Forcast: प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पद गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। केवल कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश में गर्मी और उमस में बढ़ोतरी होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना एक लो प्रेशर सिस्टम जो पश्चिमी दिशा की तरफ आ रहा था, उसका रुख अब बदल गया है। इनके प्रभावी होने के कारण यह सिस्टम अब अपना रुख बदलकर उत्तरी दिशा में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की ओर शिफ्ट हो गया है। इसी कारण राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ गया है।

मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 17 सितंबर के बाद से मौसम शुष्क रहेगा। अगले सप्ताह से बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। 23 सितंबर से प्रदेश में फिर बारिश होने की संभावना है।

वहीं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर बरसात हुई। सबसे अधिक बरसात नरैना में 34.0 मिमी दर्ज की गई है। वहीं रविवार को प्रतापगढ़ कोहरे के आगोश में डूब गया। लगभग आधे घंटे तक पूरे शहर में कोहरा छाया रहा। जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून इस बार 9 जिलों में सबसे ज्यादा मेहरबान रहा। इनमें प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, फलोदी,झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां और चित्तौडगढ़़ जिले शामिल हैं। जहां भारी बरसात दर्ज हुई। जबकि श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, अलवर और भरतपुर जैसे उतर पश्चिमी जिलों में बरसात इस बार कम रही। इस बार बीसलपुर बांध में पानी की खूब अवाक हुई है। बीसलपुर बांध से राजधानी जयपुर समेत पांच जिलों से आपूर्ति होती है।

First published on: Sep 18, 2022 03:20 PM
संबंधित खबरें