सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर स्थित अमरेश्वर कुंड में शुक्रवार को जयपुर के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला। घटना की सुचना परिजनों को दे दी गयी है। इसके बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया है।
सीओ सिटी राजवीर सिंह चंपावत ने बताया कि जयपुर से आधा दर्जन युवकों का दल पिकनिक मनाने जयपुर से रणथंभौर आया था। रणथंभौर के अमरेश्वर महादेव कुंड में नहाने के दौरान दो युवक तालाब के गहरे पानी में चले गए और दोनों युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक देखते ही देखते तालाब पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा व सीओ सिटी राजवीर सिंह जाब्ता पहुंचे। इधर एसडीआरएफ की मदद से दोनों युवकों के शवों को कुंड के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार मृतक युवकों की पहचान जयपुर के रामगंज निवासी मोहम्मद तारिक (25) पुत्र अब्दुल रहीम और आदिल (18) पुत्र रफीक के रूप में हुई है।
पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की सूचना दी। जानकारी के मुताबिक आदिल कपड़े सिलने का काम करता है। जबकि तारिक लोहे का काम करता था। गौरतलब है कि रणथंभौर के अमरेश्वर महादेव कुंड तालाब में हर साल 5 से 6 लोगों की डूबने से मौत हो जाती है। पिछले कुछ सालों में अमरेश्वर कुंड में डूबने से 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने अमरेश्वर कुंड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं।