---विज्ञापन---

Rajasthan: विधायक भंवरलाल शर्मा पंच तत्व में विलीन, सीएम गहलोत समेत कई नेता रहे मौजूद

चूरू: राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवरलाल शर्मा ने बीते कल जयपुर के SMS अस्पताल में अंतिम सांस ली। आज उनका अंतिम संस्कार चूरू के सरदारशहर में किया गया। अंतिम संस्कार के समय उनके परिजन और समर्थक गमगीन नजर आये। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस और भाजपा के नै […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 11, 2022 12:01
Share :
MLA Bhanwarlal Sharma merged with five elements
विधायक भंवरलाल शर्मा पंच तत्व में विलीन

चूरू: राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवरलाल शर्मा ने बीते कल जयपुर के SMS अस्पताल में अंतिम सांस ली। आज उनका अंतिम संस्कार चूरू के सरदारशहर में किया गया। अंतिम संस्कार के समय उनके परिजन और समर्थक गमगीन नजर आये। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस और भाजपा के नै नेता मौजूद रहे।

पंडित भंवर लाल शर्मा को राजकीय सम्मान के अंतिम विदाई दी गई। तारानगर रोड पर उनके फार्महाउस पर ही उनकी अंत्येष्टि की गयी। भँवरलाल शर्मा को उनके पुत्र अनिल शर्मा और केसरी शर्मा ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के समय उनके समर्थकों ने भँवरलाल शर्मा अमर रहे के नारे लगाते दिखे।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल, सीएम भूपेश भी शामिल होने पहुंचेंगे सैफई

बता दें कि कुछ देर पहले यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी सरदारशहर पहुंची थी और श्रद्धांजलि अर्पित की थी। आज अंत्येष्टि के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद स्थल पर मौजूद रहे। वहीं इनके साथ पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री गोविंद राम मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई नेता भी मौजूद रहे।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 10, 2022 06:27 PM
संबंधित खबरें