---विज्ञापन---

Rajasthan: देश के कई हिस्सों में लम्पी वायरस का कहर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने की समीक्षा बैठक

Lampi Virus Skin Disease: रास्थान और गुजरात के पालतू पशुओं (खासकर गायों में) पर ‘लम्पी वायरस’ ने कहर बरपाया हुआ है। पशुओं को निशाना बनाने वाले इस खतरनाक वायरस (Lampi Virus) के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्यों की सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई है। लंपी एक संक्रामक स्किन की बीमारी है […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 7, 2022 16:44
Share :

Lampi Virus Skin Disease: रास्थान और गुजरात के पालतू पशुओं (खासकर गायों में) पर ‘लम्पी वायरस’ ने कहर बरपाया हुआ है। पशुओं को निशाना बनाने वाले इस खतरनाक वायरस (Lampi Virus) के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्यों की सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई है। लंपी एक संक्रामक स्किन की बीमारी है जिससे अब तक लगभग 5000 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। वहीं 1 लाख से अधिक मवेशी इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं। इस संकट को देखते हुए आज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत राज्य के जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।

समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखाव ने मीडिया सेड बातचीत करते हुए बताया की राज्य के लगभग सभी पश्चिमी जिले लम्पी वायरस से प्रभावित हैं, संख्या में वृद्धि जारी है। हम वायरस के प्रसार को रोकने के विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं, इस संबंध में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की है। आगे उन्होंने कहा कि सभी 5 प्रभावित जिलों में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जहां ग्रामवासी संदिग्ध मामलों की सूचना दे सकें। वास्तविक संख्या और सरकार द्वारा रिपोर्ट की गई संख्या के बीच अंतर है क्योंकि सरकार कुल मवेशियों की आबादी का केवल 20% सर्वेक्षण करने में सक्षम है।

---विज्ञापन---

वहीं केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ज्यादातर लोग बैठक में ही नहीं पहुंचे। सभी डीसी को यह सर्वे करने को कहा गया है कि हर गांव में कितनी गायों की मौत हुई है। जिनके मवेशियों की मौत हुई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए मैं सीएम से बात करूंगा।

वहीं इस मामले पर केंद्रीय पशुपालन मंत्री कैलाश चौधरी ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘आज जोधपुर में गौवंश में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं गायों के बचाव के लिए माननीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत जी और अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सम्मिलित हुआ।’

आगे उन्होंने कहा है कि, केंद्र सरकार राज्य में किसी भी आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए राज्यों को स्टेट डिजास्टर रेस्पोंस फंड (SDRF) में अपने 75% हिस्से के रूप में मदद करती है। राजस्थान सरकार आपदा की रिपोर्ट तैयार करें एवं उनकी क्षतिपूर्ति के लिए इस फंड का उपयोग करें। अगर यह फंड कम रहता है तो राज्य सरकार नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फंड (NDRF) में से राशि आवंटित करने के लिए प्रस्ताव भेजे, केंद्र सरकार आमजन व किसान हित में राज्य सरकार की आगे भी मदद करेगी।’

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, ‘गाय हमारी आस्था का विषय है एवं हम सभी के लिए पूज्य है। गाय का हमारे भौतिक व आध्यात्मिक जीवन में विशेष महत्व है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि केन्द्र की मोदी सरकार गायों में फैली इस मामले पर संवेदनशील है। विभिन्न स्तरों पर बैठकें आयोजित कर इस रोग से निजात पाने हेतु प्रयासरत है। केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरषोत्तम रूपाला जी ने भी कल जयपुर में इस मुद्दे पर राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री तथा अधिकारियों के साथ बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।’

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 07, 2022 04:44 PM
संबंधित खबरें