भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा से दुखद खबर सामने आयी है। जिले के जहाजपुर कस्बे के पास बारिश के दौरान शुक्रवार को बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। किसान बारिश से बचने के लिए खेत में पेड़ के नीचे खड़ा था। उसी पेड़ पर बिजली गिरी। किसान हेमेंद्र तिवारी भतीजे की बहू यशोदा के साथ जानवरों के लिए घास काटने के लिए खेत में गए थे। जब बारिश शुरू हुई तो दोनों खेत के बांध पर नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।
जानकारी के मुताबिक जब बारिश थमी तो भतीजे की बहू यशोदा खेत में घास काटने लगी। हेमेंद्र तिवारी पेड़ के नीचे खड़े रहे। बिजली गिरने से हेमेंद्र करीब 6 फीट दूर गिर गया। बहू की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। हेमेंद्र बेहोश पड़ा मिला। सांसे चल रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार जाट को दी। सरपंच गाड़ी लेकर पहुंचे। कीचड़ के कारण कार कीचड़ में फंस गई।
इसके बाद मुकेश कुमार जाट पास में खड़े ट्रैक्टर को लेकर खेत में पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से हेमेंद्र को सीएचसी लाया गया। डॉक्टर ने हेमेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि जाट की सूचना पर एएसआई महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पोस्टमॉर्टम हुआ। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार जाट ने राज्य मंत्री धीरज गुर्जर को घटना की जानकारी दी और मृतक के परिजनों को सहायता प्रदान करने की मांग की।
अनुमंडल पदाधिकारी दामोदर सिंह खटाना, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, पटवारी घनश्याम गुर्जर मौके पर पहुंचे। मृतकों के परिजनों को सरकारी योजनाओं से 10 लाख रुपये की सहायता देने का आश्वासन दिया। एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि 48 वर्षीय हेमेंद्र पुत्र भवानी शंकर तिवारी निवासी जवाहर नगर पंढेर की बिजली गिरने से मौत हो गयी।