---विज्ञापन---

Rajasthan: प्रदेश में आकाश से बरसा काल! बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, चार झुलसे

झालावाड़: राजस्थान के उदयपुर और झालावाड़ से दुखद खबर सामने आ रही है। प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बारिश से राहत तो मिली लेकिन कई जगह ये आफत लेकर आई। बिजली गिरने से झालावाड़ में चार और उदयपुर में तीन लोगों की […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 12, 2022 11:42
Share :
7 people died due to lightning in the state
7 people died due to lightning in the state

झालावाड़: राजस्थान के उदयपुर और झालावाड़ से दुखद खबर सामने आ रही है। प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बारिश से राहत तो मिली लेकिन कई जगह ये आफत लेकर आई। बिजली गिरने से झालावाड़ में चार और उदयपुर में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा चार लोग झुलस गए।

जानकारी के मुताबिक उदयपुर जिले के टीडी थाना क्षेत्र में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य लोग झुलस गए। वहीं हादसे में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा की टीडी थाना इलाके के जावला रुणीया फला की है।

टीडी थाना अधिकारी गोपाल ने बताया कि क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश हो रही थी। ऐसे में बारिश से बचने के लिए बकरी चराने वाले कुछ लोग मकान की दीवार के पास खड़े हो गए। इस बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग झुलस गए. झुलसे लोगों का इलाज पास के अस्पताल में कराया जा रहा है।

वहीं, झालावाड़ जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस कंट्रोल रूम (झालावाड़) ने रविवार को बताया कि जिले में शनिवार को अलग अलग थाना क्षेत्रों असनावर, खानपुर, मंडावर और दांगीपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे कुल चार व्यक्तियों की मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कमजोर हुए मानसून के बाद शनिवार शाम को मानसून फिर से सक्रिय हुआ और राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है। टोंक, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में कई जगहों पर बरसात हुई।

First published on: Sep 12, 2022 11:42 AM
संबंधित खबरें