---विज्ञापन---

Rajasthan: गहलोत सरकार के मंत्री के ठिकानों पर IT रेड जारी, भारी कैश बरामद

जयपुर: इनकम टैक्‍स विभाग की राजस्थान सहित तीन अन्य राज्यों में छापेमारी आज भी जारी है। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव की फैक्ट्री-गोदाम और कार्यालयों पर यह सर्च जारी हैं। आयकर विभाग की टीम ने वित्तीय अनियमितताओं की सूचनाओं पर बीते बुधवार को छापेमार कार्रवाई शुरू की थी। बता दें कि आयकर विभाग […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 9, 2022 15:44
Share :
IT raid continues on Rajendra Yadav's bases
IT raid continues on Rajendra Yadav's bases

जयपुर: इनकम टैक्‍स विभाग की राजस्थान सहित तीन अन्य राज्यों में छापेमारी आज भी जारी है। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव की फैक्ट्री-गोदाम और कार्यालयों पर यह सर्च जारी हैं। आयकर विभाग की टीम ने वित्तीय अनियमितताओं की सूचनाओं पर बीते बुधवार को छापेमार कार्रवाई शुरू की थी।

बता दें कि आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने बुधवार सुबह राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की थी। आईटी की कार्रवाई में करोड़ों रुपये की नकदी और लॉकर्स की चाबियां बरामद हुई हैं। आयकर विभाग की टीम बैंक लॉकर्स को खोलने की तैयारी कर रही है।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि मंत्री यादव के कोटपुतली, जयपुर, गुडगांव, उत्तराखंड की फैक्ट्री और घरों पर यह सर्च चल रहा है। कोटपुतली स्थित राजस्थान फ्लैक्सिबल पैकिंग लिमिटेड कंपनी है जहां पर आटा पैकिंग का काम किया जाता था। यहीं से अन्य जिलों और राज्यों में सप्लाई दी जाती थी। मिड डे मील योजना की सप्लाई में अनियमितता पाई गई जिस पर आयकर विभाग की टीमें काम कर रही हैं।

सूत्रों की माने तो मंत्री के करीब 53 से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में करीब 300 आयकर कर्मचारी और पुलिस के जवान शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से सीआरपीएफ को भी कार्रवाई में साथ लिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, 22 लॉकर्स की चाबियां और काफी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 09, 2022 03:44 PM
संबंधित खबरें