---विज्ञापन---

Alwar News: दलित मंदिर में तोड़फोड़ से मचा बवाल, विधायक समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले से गोवर्धन पूजा वाले दिन मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। जिले के तिजारा के शेखपुर थाना अंतर्गत हमीराका गांव में हिंदू समाज के लोगों द्वारा अन्नकूट प्रसाद वितरण चल रहा था। कार्यक्रम में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मंदिर में आकर तोड़फोड़ की गई और बनाए […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 29, 2022 13:00
Share :
Alwar rajasthan dalit temple controversy
अलवर में दलित मंदिर में तोड़फोड़ से मचा बवाल

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले से गोवर्धन पूजा वाले दिन मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। जिले के तिजारा के शेखपुर थाना अंतर्गत हमीराका गांव में हिंदू समाज के लोगों द्वारा अन्नकूट प्रसाद वितरण चल रहा था। कार्यक्रम में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मंदिर में आकर तोड़फोड़ की गई और बनाए गए प्रसाद को फेंका गया। और वहां उपस्थित दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक मामला 26 अक्टूबर का है। दरअसल, गोवर्धन के दिन भिवाड़ी के हमीरका गांव के शिव मंदिर में दलित समुदाय के युवक प्रसाद बना रहे थे। इसी दौरान वहां एक तरफ से 6 लोगों ने आकर प्रसाद फेंका और महिलाओं से अभद्र टिप्पणी भी की। घटना के बाद ग्रामीण रवींद्र कुमार ने शेखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

---विज्ञापन---

जब आसपास के लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में लोग शेखपुर थाना पहुंचे तथा रिपोर्ट दर्ज कर मुलजिम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने तक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाजपा के नेता धरने पर बैठ गए।

विवाद की सूचना मिलते ही थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय विधायक के समर्थकों के बीच भी झड़प हो गयी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। साथ ही बीजेपी नेताओं का कहना है कि विधायक आरोपियों को बचा रहे हैं।

वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन विधायक संदीप यादव की शह पर काम कर रहा है। यह भी कहा कि तिजारा डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह ने अपने रवैये में बदलाव नहीं लाया तो फिर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

 

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Oct 29, 2022 01:00 PM
संबंधित खबरें