---विज्ञापन---

Rajasthan: सिरोही के माउंट आबू में घूमने आये दो पर्यटकों की मौत, शवों को मोर्चरी में रखवाया

सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू थाना क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है। माउंट आबू के 20 नम्बर पिलर के पास बहते झरने के पानी में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। सूचना पर माउंट आबू पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ग्लोबल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 7, 2022 19:16
Share :

सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू थाना क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है। माउंट आबू के 20 नम्बर पिलर के पास बहते झरने के पानी में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। सूचना पर माउंट आबू पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ग्लोबल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों को ग्लोबल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं जिले के निवासी राजेश कुमार और अमन कुमार माउंट आबू घूमने के लिए आए थे। घूमकर वापस आबूरोड़ जा रहे थे तभी माउंट आबू के 20 नंबर पिलर के समीप झरने में नहाने गए तो एक युवक का पैर फिसलने से पानी मे डूबने लगा तो उसका दोस्त उसको बचाने गया और दोनों पानी में डूबने लगे।

---विज्ञापन---

ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी किशोरसिंह भाटी टीम के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 07, 2022 07:16 PM
संबंधित खबरें