राजसमंद: राजस्थान के राजसमंद जिले से इस वक्त दुखद खबर सामने आ रही है। जिले के कुवारिया में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मामला मढ़ी पंचायत के केसरपुरा गांव का है, जहाँ स्कूल के पीछे भैरूजी बावजी मंदिर परिसर में नीम के पेड़ से लटके शव को देखकर सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शुरुआती तफ्तीश के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया और शव का अंतिम संस्कार भी हो गया है। लेकिन पुलिस को कल भी परिजनों और समाज के लोगों को नाराजगी का सामना करना पड़ा था।
मृतक की पहचान केसरपुरा गांव निवासी दिनेश बंजारा (21) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही कुवरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मुर्दाघर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका से 4 घंटे तक हंगामा किया और शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस के समझाने पर वे शांत हुए और शव लेने को तैयार हो गए।
वहीं, परिजनों का आरोप है कि मृतक दिनेश को धमकी मिल रही थी और वह सुसाइड नहीं कर सकता है। उसकी हत्या कर उसे पेड़ से लटकाया गया है। वहीं मृतक दिनेश के पास से मिले सुसाइड नोट पर भी परिजनों ने प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा है कि उसे पढ़ना-लिखना नहीं आता फिर वह सुसाइड नोट कैसे लिख सकता है।
इस पूरे मामले पर डिप्टी बेनी प्रसाद मीणा ने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट पर जांच जारी है। पूरे मामले का निष्पक्ष जांच होगा और सुसाइड नोट का भी फॉरेंसिक जांच करवाया जाएगा।