---विज्ञापन---

Rajasthan: सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- देश में ED, इनकम टैक्स, CBI का आतंक है

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने नई दिल्ली मे एआईसीसी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉंफ्रेस के दौरान कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि एक समय आएगा जब लोगों को लोकतंत्र का अंत देखना होगा। जिस तरह संविधान का हनन हो […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 5, 2022 14:44
Share :

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने नई दिल्ली मे एआईसीसी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉंफ्रेस के दौरान कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि एक समय आएगा जब लोगों को लोकतंत्र का अंत देखना होगा। जिस तरह संविधान का हनन हो रहा है। इसकी कल्पना नहीं कर सकते।

देश में महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी जो कुछ भी हो रहा है। उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। लोकतंत्र मर रहा है। जनता के सामने आने का समय आ गया है। आगे सीएम गहलोत ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान जिन जिलों में विधायक को भाग लेना है वहां ऐसी कोई बैठक नहीं हो सकती है। यह पहली बार है जब संसद सत्र में है।

---विज्ञापन---

इस बीच, मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। इसलिए मैंने कहा कि देश में ईडी का आतंक है। ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का हो रहा दुरुपयोग आज तक हमने सुना कि सीबीआई पुलिस पर छापा मार रही है। पहली बार हमने पुलिस को रात में सीबीआई पर छापेमारी करते देखा। देश में जो कुछ भी हो रहा है। यह एक खतरनाक खेल बनता जा रहा है।

गहलोत ने कहा- लोकतंत्र खत्म हो रहा है। अब लोगों को भी आगे आना होगा। कांग्रेस आंदोलन कर रही है, अन्य विपक्षी दल भी कर रहे हैं। जो आपको सूट करे उसका समर्थन करें। गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सरकार के खिलाफ खड़ा होना पड़ता है। लोग महसूस कर रहे हैं कि महंगाई कितनी भारी है। युवाओं में बेरोजगारी ने तबाही मचा रखी है। जीएसटी के नए कारनामे हो रहे हैं। नेशनल हेराल्ड अखबार पर हमला हो सकता है तो किसी पर भी।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 05, 2022 02:44 PM
संबंधित खबरें