जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सीएम ने कहा कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स दबाव में काम कर रही है। जबकि जांच एजेंसियों को स्वतंत्र रहकर काम करना चाहिए।
रविवार को राजधानी जयपुर में हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित वंशावली संरक्षण एवं साहित्य अकादमी के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोट ने कहा कि, ‘सुप्रीम कोर्ट मे ईडी की शक्तियों को लेकर जो फैसला दिया है उससे हम निराश है। सुप्रीम कोर्ट कानून की दृष्टि को ध्यान में रखकर फैसला दिया है, जो कि निराशाजनक है। हमारी मांग है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर रोक लगनी चाहिए। सीएम गहलोत ने आज हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान जयपुर में आयोजित वंशावली संरक्षण एवं साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित वंश लेखक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार तानशाही पर उतर आई है।’
Talking to media at OTS Jaipur https://t.co/ronzZpZjMN
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 31, 2022
---विज्ञापन---
वहीं समारोह के दौरान गहलोत ने सरकार के एक करोड़ से अधिक महिलाओं के फ्री में मोबाइल देने के पीछे की मंशा को भी जाहिर किया। सीएम ने कहा कि कोरोना काल के बाद से ही ऑनलाइन क्लास का दौर शुरू हो गया है जहां गरीब के बच्चे को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के पास मोबाइल नहीं है। जिसकी वजह से महिलाएं अपने परिजनों से भी बात नहीं कर पाती है। उनकी सरकार महिलाओं को निशुल्क मोबाइल देगी। साथ में तीन साल तक नेट फ्री दिया जाएगा।