---विज्ञापन---

Rajasthan Budget 2023: कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपना 10वां बजट पेश किया। चुनावी साल में उन्होंने हर वर्ग को साधने की कोशिश की। बजट पेश करते हुए उन्होंने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए सरकारी नौकरी की घोषणा की है। सरकार डाटा जुटाकर कर रही प्लानिंग सीएम गहलोत ने कहा कि जिन बच्चों […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 10, 2023 16:25
Share :
Rajasthan Budget 2023, CM Asgok Gehlot

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपना 10वां बजट पेश किया। चुनावी साल में उन्होंने हर वर्ग को साधने की कोशिश की। बजट पेश करते हुए उन्होंने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए सरकारी नौकरी की घोषणा की है।

सरकार डाटा जुटाकर कर रही प्लानिंग

सीएम गहलोत ने कहा कि जिन बच्चों ने कोरोना में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया। उनके जीवन पर संकट आ गया था लेकिन राज्य सरकार ने उनकी मदद की और उन्हें आर्थिक और सामाजिक सहायता दी। कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को 18 साल पूरा होने पर राज्य सरकार नौकरी देगी। उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे बच्चों का डाटा जुटाकर प्लानिंग कर रही है।

---विज्ञापन---

गहलोत ने अपने बजट में महिलाओं, किसानों और गरीबों को ध्यान में रखते हुए जमकर ऐलान किए। बजट के दौरान पुराना बजट पढ़ने के कारण सदन में हंगामा हुआ। जिसके बाद आधे घंटे तक कार्यवाही स्थगित रही।

गोल्फ पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

साथ ही पर्यटन क्षेत्र को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछली बार हमने पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया था। पर्यटन सेक्टर को उद्योग का दर्जा भी दिया था।  पर्यटन विकास कोष की राशि 1 हजार 500 करोड की गई। माउंट आबू और उदयपुर सहित पांच जगह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स विकसित किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।  अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों और कला प्रेमियों को बढ़ावा मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के पेंडिंग मामलों का होगा निस्तारण। आवेदन के बाद बकाया चल रहे सभी यात्रियों को करवाई जाएगी तीर्थ यात्रा।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 10, 2023 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें