---विज्ञापन---

भारतीय सीमा में घुसे पाक घुसपैठिए को BSF ने मारी गोली, अनूपगढ़ थाने में मामला दर्ज

श्रीगंगानगर: राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ स्थित भारत-पाक सीमा पर BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। बताया गया कि पाक घुसपैठिया भारतीय सीमा में काफी अंदर तक घुस आया था। ऐसे में पहले उसे ललकारा गया, लेकिन जब वो सामने नहीं आया तो उस पर फायरिंग की गई और उसे […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 29, 2022 16:11
Share :
BSF shot at Pakistani intruder
BSF shot at Pakistani intruder

श्रीगंगानगर: राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ स्थित भारत-पाक सीमा पर BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। बताया गया कि पाक घुसपैठिया भारतीय सीमा में काफी अंदर तक घुस आया था। ऐसे में पहले उसे ललकारा गया, लेकिन जब वो सामने नहीं आया तो उस पर फायरिंग की गई और उसे मार गिराया गया।

श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि बीएसएफ के जवानों ने बीती रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अनूपगढ़ में शेरपुर चौकी के पास एक व्यक्ति को गोली मारकर ढेर कर दिया। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शेरपुर पोस्ट के पास बीती रात बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी को शख्स को आते देखा। इसके बाद जवानों ने उसे ललकारा तो वो छुपने की कोशिश करने लगा। ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी और उसे मार गिराया।

---विज्ञापन---

इसके बाद घुसपैठिए पर अनूपगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। BSF के सहायक कमांडेंट मुरलीधर की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना की जानकारी BSF ने देर रात को दी। आज सुबह पाकिस्तानी युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भेजा गया।

सूत्रों के अनुसार यह पाक नागरिक भारतीय सीमा में काफी अंदर तक घुस चुका था। बीएसएफ ने अपनी प्रारम्भिक कार्रवाई के बाद घुसपैठिए के शव को अनूपगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. इधर, घटना की सूचना के बाद बीएसएफ के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Oct 29, 2022 04:11 PM
संबंधित खबरें