---विज्ञापन---

Rajasthan: भरतपुर में बीजेपी कार्यकर्ता को घेरकर गोलियों से भूना, सांसद रंजीता कोली का था करीबी

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले से सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। भरतपुर में बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता को घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना शहर के जघीना गेट के पास की है, जहां रविवार मध्यरात्रि को अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी में सवार बीजेपी के कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना पर ताबड़तोड़ फायरिंग […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Feb 7, 2024 16:28
Share :
BJP worker shot in Bharatpur
BJP worker shot in Bharatpur

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले से सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। भरतपुर में बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता को घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना शहर के जघीना गेट के पास की है, जहां रविवार मध्यरात्रि को अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी में सवार बीजेपी के कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान मृतक के शरीर में 7 गोलियां लगी और मौके पर उसकी मौत हो गई। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से भाग छूटे।

उधर, गंभीर घायल कृपाल को समर्थक आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आरबीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साए समर्थकों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों से मारपीट भी की। कृपाल के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

जानकारी के मुताबिक, भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में जघीना गेट पर देर रात कृपाल सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई हैं। कृपाल सिंह रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। वो जघीना गांव के रहने वाले थे। यह भी जानकारी सामने आई है कि कृपाल सिंह की उस वक्त हत्या की गई जब वो गाड़ी में बैठ कर सर्किट हाउस से अपने कार में बैठ कर घर जा रहे थे।

घटना की सूचना पाकर सांसद रंजीता कोली, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह, एसपी श्यामसिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में शहरभर में नाकाबंदी करवाई है। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

भरतपुर की सांसद रंजीता कोली ने इस हत्याकांड पर दुख जताते हुए कहा, ‘डीआरयूसीसी सदस्य एवं किसान मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता भाई कृपाल सिंह जघीना जी के निधन के उपरांत आज के मेरे सभी कार्यक्रम रद्द किए जाते हैं।’

(https://ironman.greaterzion.com/)

First published on: Sep 05, 2022 12:02 PM
संबंधित खबरें