जयपुर: राजस्थान की राजनीति में पिछले महीने मची उठापटक में नया मोड़ सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर पहुंचा है। उन्होंने स्पीकर से कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को लेकर विचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसे रोके नहीं और कोई निर्णय लें। जिससे लोगों को स्थिति का पता चल सके।
बता दें कि बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष को जयपुर स्थित आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि वह विधायकों के इस्तीफे पर बिना देर किए कोई निर्णय करे। मालूम हो कि जयपुर में बीते महीने कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान गहलोत गुट के विधायकों ने बैठक का बहिष्कार किया था जिसके बाद स्पीकर से मुलाकात कर करीब 80 विधायकों ने इस्तीफे सौंपने का दावा किया था।
अभी पढ़ें – Rajasthan: स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की
राजस्थान BJP विधायक दल का कहना है कि गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है।
---विज्ञापन---◆ BJP विधायक दल ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को सौंपा ज्ञापन।
◆ विधानसभा अध्यक्ष से कहा, "91 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे करें स्वीकार" pic.twitter.com/Rx6eED4iE4
— News24 (@news24tvchannel) October 18, 2022
राजस्थान बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि हम नियम के अनुसार सभी मांगें करेंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि गहलोत सरकार अल्पमत में है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस्तीफा देने वालों (कांग्रेस विधायक) की स्थिति को लेकर राजस्थान में अनिश्चितता है। क्या वे अभी भी मंत्री हैं? जैसा कि निर्णय नहीं हुआ है।
विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राज्य में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद अस्थिरता का माहौल है। क्योंकि यह सभी अभी मंत्री हैं। कोई फैसला अब तक नहीं लिया गया है।। फैसला लेने में हो रही देरी की वजह से अव्यवस्था का माहौल बन गया है। बीजेपी ने काफी दिनों तक इंतजार किया और आज एक ज्ञापन इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा गया तथा इसमें मांग की गई है कि वो बिना देर किये कोई फैसला लें।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें