---विज्ञापन---

Punjab: मंत्री डॉ. निझ्झर ने 342 करोड़ रुपए के पटियाला जल सप्लाई प्रोजेक्ट एक साल में मुकम्मल करने के दिए निर्देश

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से राज्य के शहरी क्षेत्रों में रहती आबादी को बेहतरीन बुनियादी सहूलतें देने के लिए लगातार यत्न किये जा रहे हैं। इसी दिशा में पंजाब वाटर सप्लाई और सिवरेज बोर्ड द्वारा पटियाला शहर के लिये 342 करोड़ रुपए की लागत वाली 24 घंटे जल सप्लाई प्रोजैक्ट का काम तेज़ी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 19, 2022 14:45
Share :
पटियाला वॉटर प्रोजेक्ट

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से राज्य के शहरी क्षेत्रों में रहती आबादी को बेहतरीन बुनियादी सहूलतें देने के लिए लगातार यत्न किये जा रहे हैं। इसी दिशा में पंजाब वाटर सप्लाई और सिवरेज बोर्ड द्वारा पटियाला शहर के लिये 342 करोड़ रुपए की लागत वाली 24 घंटे जल सप्लाई प्रोजैक्ट का काम तेज़ी के साथ किया जा रहा है। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निझ्झर ने इस कार्य की प्रगति का जायज़ा लेने के उपरांत विभागीय अधिकारियों को यह प्रोजैक्ट एक साल के अंदर- अंदर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

इस प्रोजेक्ट के मुकम्मल होने से पटियाला शहर निवासियों को 24 घंटे नहरी पानी की सप्लाई मिलेगी। यह पानी ज़रूरी खनिज पदार्थों के साथ भरपूर होता है। इसके इलावा शहर में पानी की सप्लाई के प्रेशर में भी सुधार आऐगा जिस कारण लोगों को सबमरसीबल पंपों और आर. ओ. पर खर्चा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

---विज्ञापन---

स्थानीय निकाय मंत्री ने आगे बताया कि इस प्रोजेक्ट के अधीन पानी की सप्लाई के लिए नहरी पानी का प्रयोग किया जायेगा, जिससे भूजल की बचत होगी और यह भूजल को और गहरा जाने से रोकने में मददगार साबित होगा। उन्होंने और जानकारी देते हुये बताया कि निर्विघ्न पानी की सप्लाई होने के कारण घर में स्टोरेज टैंकियां बनाने की ज़रूरत नहीं होगी और गंदे पानी की मिक्सिंग की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोजैक्ट के अधीन पटियाला शहर में एक लाख पानी के कुनैकशन दिए जाएंगे और पटियाला शहर के पाँच लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 19, 2022 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.