---विज्ञापन---

अमेरिका जा रहे पंजाब के युवक की डंकी रूट पर मौत, 6 बहनों का था इकलौता भाई; 36 लाख में की थी डील

Punjab News: डंकी रूट से अमेरिका जा रहे पंजाब के एक शख्स की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई। युवक ने एजेंट से लाखों रुपये में डील की थी।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 9, 2025 19:08
Share :
मृतक गुरप्रीत सिंह (फाइल फोटो)

Amritsar News: पंजाब के एक शख्स की डंकी रूट से अमेरिका जाते समय मौत हो गई। शख्स अमृतसर जिले की अजनाला तहसील के रामदास कस्बे का रहने वाला था। हार्ट अटैक की वजह से उसकी रास्ते में मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। यूएस जाते समय ग्वाटेमाला के पास उसकी जान चली गई। गुरप्रीत सिंह 6 बहनों का इकलौता भाई था, जो अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए डंकी रूट (अवैध रास्ता) से यूएस जा रहा था।

यह भी पढ़ें:हनीट्रैप… ब्लैकमेलिंग, होटल मालिक ने की आत्महत्या; वीडियो में खोले शातिर महिला के ये चौंकाने वाले राज

---विज्ञापन---

तीन महीने पहले उसने एक एजेंट से संपर्क किया था। इसके बाद विदेश रवाना हुआ था। बताया जा रहा है कि ग्वाटेमाला के पास उसे एकदम से हार्ट अटैक आया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गुरप्रीत के साथ यूएस जा रहे युवक ने अमृतसर में परिजनों को फोन करके उसकी मौत की जानकारी दी। गुरप्रीत सिंह के ऊपर ही बहनों की शादी का सारा जिम्मा था।

यह भी पढ़ें:‘एसिड पी लो या आश्रम चले जाओ…’, Steve Jobs ने Bill Gates को क्यों दी थी ये सलाह?

---विज्ञापन---

परिवार के अनुसार गुरप्रीत 6 साल पहले वर्क परमिट लेकर यूके गया था। कुछ दिन पहले ही पंजाब लौटा था, जो यूएस जाने की प्लानिंग कर रहा था। गुरप्रीत की मौत की सूचना के बाद परिवार में मातम छाया है। गुरप्रीत के परिवार ने केंद्र सरकार से अपील की है कि उनके बेटे का शव इंडिया लाने में मदद की जाए, ताकि वे लोग यहां गुरप्रीत का अंतिम संस्कार कर सकें।

मंत्री की अपील- अवैध रास्तों से न जाएं विदेश

गुरप्रीत की बहनों के अनुसार उनका भाई ही उनके लिए सब कुछ था। घटना की जानकारी के बाद पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने परिवार से मुलाकात की है। उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत ने एजेंटों से अमेरिका जाने के लिए 36 लाख में डील की थी। वे पंजाब के युवाओं से विनती करते हैं कि अवैध रास्ते से विदेश न जाएं। इतने पैसे में यहां भी बिजनेस शुरू किया जा सकता है। मान सरकार युवाओं की हरसंभव मदद करेगी।

 

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 09, 2025 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें