---विज्ञापन---

NIA की रडार पर कौन है आतंकी लखबीर सिंह लांडा, जिसका पाकिस्तान से भी रहा है सम्बन्ध

Lakhbir Singh Landa On NIA Radar : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो के द्वारा भारत पर खालिस्तान को लेकर लगाए गए आरोप के बाद भारत राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने बुधवार को खालिस्तानी आतंकवादियों पर अपनी कार्रवाई तेज करते हुए, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के संचालक लखबीर सिंह संधू उर्फ ​​’लांडा’ की गिरफ्तारी के लिए […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 21, 2023 09:36
Share :
Lakhbir Singh Landa

Lakhbir Singh Landa On NIA Radar : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो के द्वारा भारत पर खालिस्तान को लेकर लगाए गए आरोप के बाद भारत राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने बुधवार को खालिस्तानी आतंकवादियों पर अपनी कार्रवाई तेज करते हुए, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के संचालक लखबीर सिंह संधू उर्फ ​​’लांडा’ की गिरफ्तारी के लिए एक बयान में कहा कि जो कोई भी लखबीर के बारे में जानकारी देगा, उसे इनाम दिया जाएगा।

एनआईए की लिस्ट में चार अन्य बीकेआई कार्यकर्त्ता भी शामिल

एनआईए की लिस्ट में चार अन्य बीकेआई कार्यकर्त्ता हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा’, परमिंदर सिंह कैरा उर्फ ​​’पट्टू’, सतनाम सिंह उर्फ ​​’सतबीर सिंह’ उर्फ ​​’सत्ता’ और यादविंदर सिंह उर्फ ​​’यद्दा’ भी शामिल हैं। रिंदा और लांडा के लिए जहां ₹10 लाख और परमिंदर सिंह कैरा उर्फ ​​’पट्टू’, सतनाम सिंह उर्फ ​​’सतबीर सिंह’ उर्फ ​​’सट्टा’ और यादविंदर सिंह उर्फ ​​’यद्दा’ के लिए ₹5 लाख के इनाम की घोषणा की गई है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के आतंकी हरविंदर सिंह का करीबी

एनआई की लिस्ट में शामिल लखबीर सिंह लांडा के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बता दें कि वह पंजाब के तरनतारन के रहने वाला है, कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 2017 से कनाडा के अलबर्टा में रह रहा है, उसी दौरान वह बीकेआई में शामिल हुए, लांडा पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर सिंह का करीबी रह चुका है। रिंदा पाकिस्तान का ‘लिस्टिड आतंकवादी’ है और बीकेआई का सदस्य है।

लांडा का रहा है लम्बा आपराधिक रिकॉर्ड

खालिस्तान आतंकी, लांडा का लम्बा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। जुलाई 2011 में लांडा के खिलाफ हरिके पत्तन में आर्म्स एक्ट के तहत हत्या का पहला मामला दर्ज किया गया था तब से उसके खिलाफ हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी सहित कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। साल 2022 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर ग्रेनेड हमले से जुड़े मामले में एनआईए की उन पर नज़र है , एजेंसी पहले भी उनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा कर चुकी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 21, 2023 09:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें