---विज्ञापन---

पंजाब

Punjab: आम जनता के लिए आज से शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, जानें किस वक्त से हो सकेंगे शामिल?

Retreat Ceremony: आज से अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत हो रही है। हालांकि, इस सेरेमनी की शुरुआत कल से हो गई थी, लेकिन ये केवल मीडिया कर्मियों के थी। आज से आम जनता के लिए इसकी शुरुआत हो रही है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 21, 2025 09:38
Retreat Ceremony

Retreat Ceremony: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी पर रोक लगा दी गई थी। भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसके बाद से ही इस सेरेमनी को बंद कर दिया गया। करीब 12 दिन बाद इसको फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। दरअसल, रिट्रीट सेरेमनी 20 मई को फिर शुरू हुई, लेकिन ये केवल मीडिया कर्मियों के लिए थी। वहीं, आज से आम जनता भी रिट्रीट सेरेमनी का हिस्सा बन सकेगी। आज शाम 6 बजे से इसकी फिर से शुरुआत होने जा रही है।

आज से रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत

बीते दिन फिरोजपुर में हुसैनीवाला बॉर्डर पर कल बीटिंग रिट्रीट समारोह फिर से शुरू हुआ। ऑपरेशन सिंदूर की वजह से बीटिंग रिट्रीट समारोह को स्थगित कर दिया गया था। आज फिर से आम जनता के लिए इस सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस बार सेरेमनी में थोड़े बदलाव किए गए हैं। जैसे- इस बार सेरेमनी में भारत की तरफ से गेट नहीं खोले जाएंगे। दोनों देशों के कमांडरों के हाथ मिलाने की परंपरा भी नहीं होगी। रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत पंजाब फ्रंटियर की तीनों संयुक्त चौकियों से हुई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: SGPC और ध्रुव राठी के बीच क्या है विवाद? सरकार से सख्त कार्रवाई और FIR की मांग

रिट्रीट सेरेमनी में क्या होता है?

भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच रिट्रीट सेरेमनी होती है। इस सेरेमनी की शुरुआत आमतौर पर शाम को सूरज ढलने के साथ होती है। इसमें भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों की परेड शामिल है, जिसमें दोनों देशों के कमांडर हाथ मिलाते हैं। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही इस सेरेमनी बंद कर दिया गया था। अब हालात सामान्य हो रहे हैं, तो इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए भारी संख्या में दर्शक आते हैं।


ये भी पढ़ें: गोल्डन टेंपल भी था पाकिस्तान आर्मी के निशाने पर, भारतीय सेना के मेजर जनरल का बड़ा खुलासा

First published on: May 21, 2025 08:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें