---विज्ञापन---

पंजाब

US Deported: एजेंट को 80 लाख दिए, 9 महीने भटके…पुलिसवाले के बेटे-बहू की दर्दनाक आपबीती

America deport Punjab Police Son Paid Rs 80 Lakh: अमेरिका से डिपोर्ट हुए अवैध प्रवासी भारतीयों दूसरे समूह में पंजाब के एक पुलिसकर्मी का बेटा और बहू शामिल थे। जिन्होंने अमेरिका जाने के लिए एजेंट को दिए 80 लाख रुपये दिए थे।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 17, 2025 08:47
America deport Punjab Police Son Paid Rs 80 Lakh

US Deported Punjab policeman son tragic story: अमेरिका इस समय अवैध प्रवासियों के निर्वासन को लेकर काफी सख्ती से काम कर रहा है। अमेरिका ने अवैध प्रवासियों के दूसरे ग्रुप में 116 भारतीयों को भारत वापस भेजा है। इन अवैध प्रवासी भारतीयों को शनिवार रात को अमेरिकी एयरक्राफ्ट सी-17 से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचाया गया है। अमेरिका से भारत डिपोर्ट हुए इन 116 लोगों में पंजाब के एक पुलिसकर्मी का बेटा और बहू भी शामिल हैं, जो शादी के बाद अमेरिका रहने गए थे। इस कपल ने अमेरिका जाने के लिए एजेंट को 80 लाख रुपये दिए थे। परिवार के अनुसार, कपल इस वक्त सदमे में है।

9 महीने इधर-उधर भटके

पंजाब के मोहाली के रहने वाले गुरप्रीत सिंह (30) और अमनप्रीत कौर (26) की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। शादी के तुरंत बाद गुरप्रीत सिंह और अमनप्रीत कौर ने देश छोड़ दिया था। दोनों ने अमेरिका जाने के लिए हरियाणा के एक एजेंट को 80 लाख रुपये दिए थे। इसके बाद भी उन्हें अमेरिका जाने से पहले 9 महीनों तक एक देश से दूसरे देश भटकते रहना पड़ा। 9 महीने इधर-उधर भटकने के बाद जैसे ही यह कपल अमेरिका के बॉर्डर पहुंचा, वहां अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंटों ने देश में एंट्री करते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गुरप्रीत के पिता जसविंदर सिंह पंजाब में पुलिसकर्मी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा तीसरा विमान, 112 अवैध प्रवासी आए वापस

सदमे में है कपल

गुरप्रीत सिंह और अमनप्रीत कौर अमेरिका से हथकड़ियों में शनिवार को अमृतसर लौटे। इसके बाद रविवार को पंजाब के मोहाली जिले के लालरू में अपने पैतृक स्थान पहुंचे। पंजाब का यह कपल फिलहाल सदमे में है और एजेंट से अपना पैसा वापस पाने की कोशिश कर रहा है। मालूम हो कि गुरप्रीत और अमनप्रीत, अमेरिका से निर्वासित होने वाले मोहाली के दूसरे कपल हैं।

---विज्ञापन---

अमेरिका से डिपोर्ट हुए 116 अवैध प्रवासी भारतीयों के दूसरे समूह में हरियाणा के 33, पंजाब के 65, यूपी से 2, महाराष्ट्र से 2, राजस्थान से 2, गुजरात से 8, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और गोवा का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 17, 2025 08:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें