---विज्ञापन---

अब पाकिस्तान में दिखाई देगी भारत की शान; अटारी बॉर्डर पर नितिन गडकरी ने फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा

India's Tallest National Flag: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को अटारी बॉर्डर पर देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया है, जो पाकिस्तान के सबसे ऊंचे झंडे से 18 फीट ऊंचा है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 19, 2023 20:52
Share :

प्रशांत देव/अमृतसर

India’s Tallest National Flag: भारत ने गुरुवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आज पंजाब के अटारी बॉर्डर पर देश का सबसे ऊंचा झंडा फहराया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की पहल के बाद फहराया गया यह राष्ट्रीय ध्वज न सिर्फ देश में सबसे ज्यादा ऊंचाई रखता है, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी मात देने वाली ऊंचाई है इसकी। 418 फीट की ऊंचाई वाले विजयी विश्व तिरंगे को आज यहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बटन दबाकर फहराया। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और सांसद गुरजीत सिंह औजला भी उपस्थित रहे।

---विज्ञापन---
  • पाकिस्तान में फहरा रहे 400 फीट ऊंचे झंडे से 18 फीट ज्यादा है हमारे राष्ट्रध्वज की ऊंचाई

बता देना जरूरी है कि पाकिस्तान से सटे अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर लहरा रहा तिरंगा अब तक 360 फीट की ऊंचाई के साथ देश में दूसरे नंबर का सबसे ऊंचा झंडा था। इसके मुकाबले पाकिस्तान के वाघा में 400 फीट ऊंचा झंडा लगाया गया है। अब इस रिकॉर्ड को गुरुवार को तोड़  दिया गया है।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के सांसद के बिगड़े बोल; कहा-अगर CM के चंद्रशेखर राव और उनके बेटे-बेटी की मौत हुई तो देंगे लाखों रुपए

---विज्ञापन---

आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की पहल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के सबसे ऊंचे झंडे को फहराकर जनसर्मित कर दिया है। इसकी ऊंचाई पाकिस्तान के झंडे से 18 फीट ज्यादा यानि कुल 418 फीट है। इसके अलावा कर्नाटक के बेलगाम में फहर रहे अब तक के देश के सबसे ऊंचे झंडे (360.8 फीट) से भी ऊंचा है।

यह भी पढ़ें: श्रीनगर पहुंची हनुमान रथ यात्रा, लाल चौक पर भक्तों ने पहली बार किया हनुमान चालीसा का पाठ

गोल्डन गेट के सामने 40 मंजिला इमारत जितनी ऊंचाई के साथ हमारे सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की खासियत यह है कि इसका क्षेत्रफल 1000 वर्ग गज के करीब है। इसमें 90 किलो कपड़ा उपयोग में लाया गया है। लंबाई 120 फीट और चौड़ाई 80 फीट है, वहीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से स्थापित किए गए इसके पोल पर 3.5 करोड़ रुपए की लागत आई है। हमारा सबसे ऊंचा तिरंगा पाकिस्तान की सीमा में कई मील दूर से भी दिखाई देगा।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Oct 19, 2023 08:49 PM
संबंधित खबरें