---विज्ञापन---

पंजाब

सिर्फ 4 घंटे में करोड़पति बना किसान; दवा लेकर घर लौटा तो खुलने लगे मिठाई के डिब्बे

होशियारपुर: ‘किस्मत बड़ी अजीब चीज होती है। कब पलट जाए, कुछ नहीं कह सकते’। लोगों को यह कहते तो बहुत बार सुना होगा। हाल में पंजाब के होशियारपुर में एक किसान के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। वह दवा लेने बाजार गया था और फिर 4 घंटे में ही करोड़पति बन गया। ताज्जुब की […]

Author Edited By : Balraj Singh Updated: Nov 6, 2023 23:08

होशियारपुर: ‘किस्मत बड़ी अजीब चीज होती है। कब पलट जाए, कुछ नहीं कह सकते’। लोगों को यह कहते तो बहुत बार सुना होगा। हाल में पंजाब के होशियारपुर में एक किसान के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। वह दवा लेने बाजार गया था और फिर 4 घंटे में ही करोड़पति बन गया। ताज्जुब की बात है कि इस शख्स ने एक मध्यम वर्गीय गुजारे में लगभग सारी जिंदगी काट दी। अब पहली बार उसका अमीर बनने का सपना सच हुआ है। अमीरी भी कोई छोटी-मोटी नहीं, बल्कि करोड़ों की। ढाई करोड़ का बम्पर इनाम निकला है उसके नाम। अब बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

40 साल से लॉटरी टिकट खरीद रहा था शीतल सिंह

किस्मत के इस धनी की पहचान होशियारपुर जिले के कस्बा माहिलपुर निवासी शीतल सिंह के रूप में हुई है। बुजुर्ग शीतल सिंह ने बताया कि वह पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहा है, जिसके चलते हर हफ्ते दवा लेने के लिए होशियारपुर आना पड़ता है। इसी बीच शनिवार 4 नवंबर को भी जब यहां चक्कर लगा तो उसने एक स्टॉल से ठीक वैसे ही लॉटरी टिकट खरीद लिया, जैसे कि पिछले 40 साल से खरीदता आ रहा था। टिकट जेब में डाला, दवा ली और 3 बजे के करीब घर को लौट गया। इसके बाद शाम 7 बजे लॉटरी स्टॉल के मालिक ने फोन करके उसे बम्पर इनाम निकलने की जानकारी दी।

---विज्ञापन---

शीतल सिंह सिंह की मानें तो लॉटरी स्टॉल के मालिक की बात पर उसे यकीन नहीं हुआ, जिसके चलते दो रात और एक दिन काटने के बाद इस बात को कन्फर्म करने के लिए सोमवार को दोस्तों के साथ होशियारपुर पहुंचा। यहां आकर तसल्ली हुई तो उसकी खुशी का ठिकान नहीं रहा। हालांकि उसने अभी तक (खबर लिखे जाने तक) इस बारे में अपने परिवार को नहीं बताया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नौकरी नहीं मिली तो खड़ी कर दी 800 करोड़ की कंपनी, पूनम गुप्ता ने कुछ ऐसे किया कमाल

उधर, जब सवाल किया गया कि इस संपत्ति का क्या करेंगे तो जवाब में बुजुर्ग शीतल सिंह ने कहा कि वह छोटे दर्जे के किसान हैं। इसी खेती से परिवार का गुजारा चलता है और 2 बच्चों की शादी उन्होंने कर दी। अब आगे का फैसला परिवार जनों के राय-मशवरे के बाद ही होगा कहां कितना पैसा खर्चना है। दूसरी ओर इस बारे में लॉटरी स्टॉल के मालिक का कहना है कि पहले उनके पिता यह काम करते थे और पिछले 15 साल से वह खुद लॉटरी टिकट बेच रहे हैं। अब शीतल सिंह के टिकट पर निकला इनाम उनकी स्टाल के लिए तीसरी करोड़पति बनाने वाली जीत है। यह खुशी की बात है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 06, 2023 11:08 PM
संबंधित खबरें