---विज्ञापन---

AI कैसा रोकेगा सड़क हादसे, 4 कंपनियों ने समझाया, जिनके साथ पंजाब ने हाथ मिलाया

Traffic Police Wing Signed MoU, चंडीगढ़: पंजाब की ट्रेफिक पुलिस विंग नें 4 फेमस संस्थाओं के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत पंजाब पुलिस सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंध को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी सहारा लेगी। इस बात की जानकारी ट्रेफिक पुलिस के ADGP एएस राय ने दी। उन्होंने […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Apr 23, 2024 18:45
Share :

Traffic Police Wing Signed MoU, चंडीगढ़: पंजाब की ट्रेफिक पुलिस विंग नें 4 फेमस संस्थाओं के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत पंजाब पुलिस सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंध को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी सहारा लेगी। इस बात की जानकारी ट्रेफिक पुलिस के ADGP एएस राय ने दी। उन्होंने ये बताया कि ‘Map my India’, पंजाब की सेफ सोसायटी, Intogy Tech Pvt Ltd और Muskaan Foundation के साथ पंजाब पुलिस की ट्रेफिक विंग ने MoU साइन किया है।

ट्रैफिक प्रबंध में मिलेगी मदद

ADGP एएस राय ने बताया कि पंजाब की सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंध की कुशलता को बढ़ा के लिए ट्रेफिक विंग के इन कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। उन्होंने आगे कहा कि इन कंपनियों के साथ उन्हें सड़क सुरक्षा बढ़ाने और ट्रैफिक प्रबंध के लिए बेहतरीन रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। ये कंपनियों की साइंस्टिफिक रिसर्च ज्ञान सृजित करने का माहौल बनाएगी। इसके अलावा AI की मदद से सड़क सुरक्षा और मजबूत बनेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जागरण में महिलाओं पर टिप्पणी करना सिंगर कमाल खान पड़ा मंहगा; शिव सेना भड़की, पुलिस कमिश्नर से मिली

बढ़ेगी डाटा आधारित फैसले लेने की क्षमता 

इन कंपनियों के साथ मिलकर पंजाब में ट्रेफिक कंट्रोल की दिशा में क्रांति लाएगा, जिससे समाज में अनुकूलित वातावरण का निर्माण होगा और सड़क हादसों को रोकने में मदद मिलेगी। इसके अलावा ट्रैफिक विंग में डाटा आधारित फैसले लेने की क्षमता भी बढ़ेगी।

---विज्ञापन---

ये होगा कंपनियों का काम 

Map My India: इस कंपनी का काम रियल टाइम एडवाइजरी, नेविगेशन सेवा और महत्वपूर्ण जानकारी देना रहेगा।

Intogy Tech Pvt Ltd: ये टेक कंपनी ट्रैफिक प्रबंधन को अनुकूल के लिए AI को डेवलप करेगी।

Muskaan Foundation: इस फाउंडेशन का लोगों के बीच सड़क सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता फैलाना होगा।

Safe Society: इस कंपनी का सड़क पर ब्लैक स्पॉट्स की पहचान करना, सड़क सुरक्षा ऑडिट करवाना और उसमे सुधार करना होगा।

(ameriseed.net)

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 07, 2023 06:06 PM
संबंधित खबरें