---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, गांव में झगड़ा सुलझाने गए थे

पंजाब के तरन तारन जिले में झगड़ा सुलझाने गए सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसआई के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 10, 2025 09:57
Punjab sub-inspector killed
Punjab sub-inspector killed

पंजाब के तरनतारन से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना तरन तारन के कोट मोहम्मद खां गांव की है। पुलिस ने बताया कि एसआई चरणजीत सिंह गांव में हुए एक झगड़े को सुलझाने के लिए गया था। घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घायल पुलिसकर्मी की पहचान जसबीर सिंह के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने पुलिस टीम पर हमला किया था।

जानकारी के अनुसार गांव में आम आदमी पार्टी के सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे का गांव के ही अर्शदीप सिंह के साथ विवाद चल रहा था। विवाद के चलते दोनों पक्ष बुधवार रात को आपस में भिड़ गए। सूचना पर इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः पंजाब की 20000KM लंबी लिंक सड़कों का होगा कायाकल्प, 4000 करोड़ आएगी लागत

इमरजेंसी काॅल आई थी

पुलिस ने बताया कि चरणजीत सिंह को 112 हेल्पलाइन नंबर पर एक विवाद की सूचना मिली थी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे थे। आरोपियों ने इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह पर गोलियां चलाई, इसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हमला सुनियोजित हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पंजाब के डीजीपी ने घटना की निंदा की है वहीं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

---विज्ञापन---

इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है। फिलहाल आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई है। उधर इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है। उनके परिवार को इसके बारे में जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ेंः धान की खेती के बारे में किसानों को जागरूक करेगी पंजाब सरकार, 12 अप्रैल से शुरू होगी ये मुहिम

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 10, 2025 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें