राजपुरा(पटियाला): पंजाब के पटियाला में शनिवार देर रात एक डॉक्टर का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर की जान लेने के लिए अज्ञात आरोपियों ने कैंची को हथियार बनाया और इससे ताबड़तोड़ वार किए। सूचना के डॉक्टर की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही स्थानीय पुलिस ने वारदात की छानबीन शुरू कर दी है।
वाकया देर रात करीब पौने 11 बजे जिले के कस्बा राजपुरा में गुरु अंगद देव कॉलोनी में स्थित एक मेडिकल स्टोर का है। मृतक डॉक्टर की पहचान डॉ. दिनेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यहां आए अज्ञात लोग दिनेश पर हमलवार हो गए। उन्होंने कैंची उठाकर डॉ. दिनेश कुमार पर ताबड़तोड़ वार किए और अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए।
आनन-फानन में घायल डॉक्टर को पहले नजदीकी अस्पताल में तो यहां से हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते चंडीगढ़ सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने डॉक्टर दिनेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। उधर, इस मामले में रात में ही सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करके आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएसपी-डी सुख अमृत रंधावा ने भी अपनी समूची टीम के साथ यहां पहुंचे थे।
घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी रंधावा ने बताया कि मृतक दिनेश गोस्वामी के सिर और आंख के पास धारदार और नुकीले हथियार (कैंची) से वार किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस संबंध में डॉक्टर के परिचितों से और ज्यादा जानकारी मिलने के इंतजार के साथ-साथ इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।