---विज्ञापन---

जागरण में महिलाओं पर टिप्पणी करना सिंगर कमाल खान को पड़ा मंहगा; शिव सेना भड़की, पुलिस कमिश्नर से मिली

Singer Kamal Khan in Troubles: पंजाबी सिंगर मास्टर समील के बाद अब सिंगर कमाल खान की मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। एक जागरण में महिलाओं पर टिप्पणी करना कमाल खान को काफी भारी पड़ गया है। शिव सेना के पंजाब चेयरमैन राजीव टंडन ने सिंगर कमाल खान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत को […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 7, 2023 17:58
Share :

Singer Kamal Khan in Troubles: पंजाबी सिंगर मास्टर समील के बाद अब सिंगर कमाल खान की मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। एक जागरण में महिलाओं पर टिप्पणी करना कमाल खान को काफी भारी पड़ गया है। शिव सेना के पंजाब चेयरमैन राजीव टंडन ने सिंगर कमाल खान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत को लेकर कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं राजीव टंडन ने इसके लिए लुधियाना पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू से मुलाकात भी की।

सिंगर के खिलाफ FIR की मांग 

राजीव टंडन ने कमाल खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिंगर ने जागरण में भजन के दौरान लड़कियों को लेकर बेहद गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया है, जिसे किसी सूरत बर्दश्त नहीं किया जा सकता है। इसलिए वो चाहते है कि सिंगर कमाल खान के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि सिंगर ने जागरण में तालियां बजा दें की जगह बेटियों के बारे में जो गलत शब्द बोला है उसे सुनना भी पाप है। उन्होंने आगे कहा कि इससे कमाल खान की मानसिकता का पता चलता है कि वह बेटियों और महिलाओं के लिए किस तरह की मानसिकता रखते है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फरीदकोट में बेंच को लेकर तकरार, गाली गलौज और पीट-पीट कर ले ली पुलिस वाले के बेटे की जान

कमाल खान के समारोह विरोध

शिव सेना के अलावा हिंदू नेता भानू प्रताप ने भी सिंगर कमाल खान की घोर निंदा की है। भानू प्रताप ने कहा अब कमाल खान के किसी धार्मिक समारोह पहुंचने पर उनका पूरा विरोध किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया कि वो सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज करे। अगर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हिन्दू समाज संघर्ष करेगा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 07, 2023 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें