जालंधर: श्री गुरु रविदास की 646वीं जयंती के मौके पर जालंधर में शनिवार को शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा पूरे शहर में परिक्रमा करेगी। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए। उन्होंने बाबू जगजीवन राम चौक पर नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा रविदासी भाईचारा की तरफ से निकाली गई है।
और पढ़िए –Docait Keshav Gurjar: डकैत केशव के बाद उसके दो भाई गिरफ्तार, जंगल में पुलिस चला रही सर्च अभियान
मैं वही बोलूंगा जो मुझे याद रहे
शोभा यात्रा में सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘मैं यूं ही अनाउंसमेंट नहीं करूंगा। मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो वायदे या घोषणा करके बाद में भूल जाते हैं। मैं वही बोलूंगा जो मुझे याद रहे। मैं हमेशा सच ही बोलता हूं, ताकि किसी मंच पर भी जाऊंगा तो मुझे सोचना ना पड़े कि मैं पिछली बार क्या अनाउंसमेंट करके गया था। आप टैक्स देते हैं इसलिए आपका ही पैसा है और आप के विकास के लिए ही लगेगा। 1 रुपए मांगेंगे तो सवा रुपया दूंगा। जो भी आप लोगों को जरूरत है, लिखकर दीजिए उसे जरूर पूरा करूंगा।
भगवंत मान के कहा कि आपके आसपास मोहल्ला क्लीनिक हो और एक स्वच्छ साफ सुथरा और विद्यार्थियों को शिक्षा देने वाला आधुनिक स्कूल हो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। जैसे कि हमारे मोहल्ला क्लीनिक से साढ़े दस लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।
और पढ़िए –MP Politics: दिग्विजय सिंह को बड़ी राहत, मानहानि मामले में मिली जमानत, VD शर्मा ने किया था केस
पूर्व सीएम अमरिंदर पर साधा निशाना
भगवंत मान ने पूर्व की अमरिंदर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘खजाना खाली था। हर किसी ने शोर मचाया की खजाना खाली है तो क्या करें, हम आए तब भी यही हालात थे मगर बिजली का बिल हमने जीरो करके दिखा दिया। घोषणा 10-12 की नहीं, चार की ही करो और उनहें करके दिखाओ। यही हमारी सरकार का उद्देश्य है।
भगवंत मान ने कहा, अंग्रेज भी सोचते होंगे कि हमने 200 वर्षों में नहीं लूटा होगा। जितने इनके नेता ही 2 वर्षों में लूट लेते हैं। मान ने कहा कि मुझे सरकार में आने की क्या जरूरत है मैं तो पहले से ही मशहूर था। मुझे तो ना टीवी पर आने का शौक है और ना ही अखबारों में। मगर मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है कि सरकार संभालो तो मैं सद्गुरु रविदास महाराज जी और गुरु ग्रंथ साहिब जी से अरदास करता हूं कि मुझे सही बुद्धि दें कि किसी भी गलत फाइल पर हस्ताक्षर ना कर सकूं।
नरेन्द्र नंदन की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: Union Budget 2023: पंजाब की बजट से टूटी उम्मीदें, CM भगवंत मान बोले- यह अन्याय ठीक नहीं