Shopkeeper Attack Salesman in Ludhian: पंजाब के लुधियान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार ने पहले तो सेल्समैन को गालियां और धमकी दी। इसके बाद फिर उसके साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी दुकानदार ने तो सेल्समैन को मार-मार अधमरा कर दिया। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सेल्समैन पर दुकानदार का जानलेवा हमला
ये मामला जवाहर नगर कैंप मार्केट का है। पीड़ित सेल्समैन ने पुलिस को बताया कि वो न्यू टेस्ट कंपनी में बतौर अस्सिटैंट मैनेजर के तौर पर काम करता है लेकिन कभी-कभी वो मार्केट में जा कर सेल्समैन का भी काम करता है। हर बार तरह वो मर्केट में कंपनी के सामान का आर्डर लेने के लिए गया था। इस दौरान वो उस दुकानदार के पास भी गया था। उस दुकानदार से उसकी सामान के रेट को लेकर कुछ विवाद हो गया था। बहस के दौरान ही दुकानदार उसे चिल्लाकर चिल्ला धमकाने लगा और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सेल्समैन उसकी दुकान से बाहर निकल गया, उसके पीछे-पीछे दुकानदार भी गुस्साते हुए आया और उसे मारना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: लुटेरों ने जमकर मचाया आतंक, आंखों में मिर्ची डाल 3 लाख रुपये लूटे
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
झगड़े के कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और दोनों को अलग-अलग कर दिया। इस लड़ाई में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी दुकानदार वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। जख्मी सेल्समैन की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने आरोपी दुकानदार हरमिंदर सिंह के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।