School Students in Punjab Vidhan Sabha: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं की भी चलाई जा रही है। इसके अलावा राज्य में युवाओं को बेहतर बनाने के लिए भी कई योजनाएं बनाई जा रही है। इसी के तहत पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान सदन में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आए। पीवीएस स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कोटकपूरा के इन छात्रों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को सदन की कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया और काफी जानकारी दी।
#Punjab Vidhan Sabha speaker Kultar Sandhwan has increased ambit of the report on ‘tainted’ cops & asked home secretary to submit the report in this regard even as a court in #Faridkot dismissed the anticipatory bail application of suspended ASI Bohar Singh in a corruption case. pic.twitter.com/fKGcccWLCD
— Parteek Singh Mahal (@parteekmahal) September 4, 2024
छात्रों ने की स्पीकर के बात
स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने छात्रों से कहा कि सदन की कार्यवाही देखकर आप विद्यार्थियों को राज्य की विधायी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी मिलती है। वहीं राजनीतिक नेताओं का काम भी वास्तविक अर्थों में देखा जा सकता है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि पंजाब के युवा विदेश जाने की इच्छा छोड़कर यहीं रहकर अच्छा काम करें। जिससे समाज का भी कल्याण हो।
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने दी आम लोगों को बड़ी राहत; प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए नहीं पूरी करनी होगी ये शर्त
छात्रों ने देखी विधानसभा सत्र की कार्यवाही
बता दें कि बीते दिन सदन में जिला फरीदकोट के कोटकपूरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदबाजा के 90 विद्यार्थी आए थे। यहां उन्होंने विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी और विधायी के काम के बारे में अच्छे जाना है। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बच्चों से कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में कड़ी मेहनत कर सफल बनने चाहिए।