---विज्ञापन---

पंजाब

सलमान खान के घर फायरिंग करने वाला एनकाउंटर में गिरफ्तार, दो राज्यों में 4 जगह मुठभेड़ में गैंगस्टर पकड़े

Salman Khan house firing accused gangster arrested in encounter: गैंगस्टरों के खिलाफ आरपार की लड़ाई छेड़ते हुए हरियाणा पंजाब पुलिस ने एक ही दिन में चार बड़े एनकाउंटर कर गैंगस्टरों को पकड़ा. पकड़े गए गैंगस्टरों में सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाला भी शामिल था. एक एनकाउंटर रोहतक और तीन पंजाब में किए गए.

Author Written By: vishal.angrish Updated: Nov 21, 2025 11:20
police encounter

Salman Khan house firing accused gangster arrested in encounter: सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाला गैंगस्टर एनकाउंटर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गैंगस्टरों के खिलाफ आरपार की लड़ाई छेड़ते हुए हरियाणा पंजाब में एक ही दिन में चार पुलिस एनकाउंटर किए गए. अकेले पंजाब में ही एक दिन में तीन पुलिस एनकाउंटर किए गए जिनमें भारी तादाद में पिस्तौल हैंड ग्रेनेड ओर गोलियां बरामद की गई है. हरियाणा के रोहतक से लेकर पंजाब के अमृतसर तक पुलिस की गोलियों की आवाज सुनाई दी इधर रोहतक में एनकाउंटर हुआ तो इससे पहले लुधियाना अमृतसर ओर फिरोजपुर में एनकाउंटर हुआ जिससे पुलिस ने साफ संकेत दिए कि अब चाहे आतंकी हो जा गैंगस्टर किसी की भी खैर नहीं है .

एनकाउंटर में पकड़े गैंगस्टर ने माना-सलमान के घर फायरिंग की

लुधियाना में पकड़े गए आतंकियों को पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था जो इनका हैंडलर था वह वर्चुअल नबर पर गुर्गों को आदेश देता था इनके तार बिहार हरियाणा और पंजाब से जुड़े हुय थे.ओर गिरफ्तार किए गए लोग भी इन्हीं राज्यों से संबंधित है इनको टास्क पंजाब में धार्मिक सद्भाव खराब करवाने का दिया गया था ओर एक भीड़ पर इन्होंने ग्रेनेड अटैक करना था. जब पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की तो एक आरोपी ने माना कि उसने सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी उसमें मुख्य भूमिका निभाई थी यह हैरी का भाई था.

---विज्ञापन---

आरएसएस नेता का हत्यारोपी भी एनकाउंटर में पकड़ा गया

इसी तरह फिरोजपुर में भी कुछ दिन पहले आरएसएस नेता नवीन अरोड़ा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी यहां पर भी टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है और यहां पर भी विदेशी लिंक ने साजिश रची थी उसी ने पिस्तौल लेकर दिया था ओर गोली चलाने वाला हत्या करने वाला गुरसिमरन उर्फ काला एक नकाउंटर के जरिए गिरफ्तार किया गया जिसकी टांग में गोली लगी जबकि विदेश में बैठे व्यक्ति की पुलिस ने पहचान कर ली है.

यह भी पढ़ें: पंजाब: लुधियाना में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों का किया एनकाउंटर, इस टेरर ग्रुप से जुड़ा कनेक्शन

---विज्ञापन---

ISI के लिए काम करने वाला एनकाउंटर में मारा गया

इसी तरह अमृतसर में भी पुलिस ने आईएसआई के लिए काम करने वाले हरजिंदर उर्फ हैरी को मार गिराया है कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूट कर आया था ओर वह लगातार आईएसआई से संपर्क में था. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अमृतसर के इलाके में घूम रहा है जिसके बाद पुलिस का एनकाउंटर शुरू हो गया ओर हैरी को गोली लगी ओर अस्पताल में जाकर उसने दम तोड़ दिया उसके पास से दो पिस्टल और कुछ कारतूस मिले थे. हैरी का अमृतसर में संगीन आपराधिक रिकॉर्ड था.

रोहतक में सपना के हत्यारोपी एनकाउंटर में पकड़े

इसी तरह रोहतक में भी रोहतक पुलिस के सीआईए टीम ने आधी रात को एनकाउंटर किया जिसमें कहानी गांव की हॉरर किलिंग करने वाले लोगों को मुठभेड़ में घायल कर दिया गया क्योंकि सपना नामक युवती को इन लोगों ने मार दिया था जिसके बाद पुलिस इन आरोपियों का लगातार पीछा करती आ रही थी और पुलिस ओर इनके बीच आधी रात को मुठभेड़ हो गई जिसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया .

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस का बड़ा एनकाउंटर, ISI से संपर्क रखने वाला कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर ढेर

First published on: Nov 21, 2025 11:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.