---विज्ञापन---

पंजाब

कौन हैं राजेंद्र गुप्ता? कभी 30 रुपये दिन थी मजदूरी आज करोड़ों में नेट वर्थ, पंजाब AAP ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

Industrialist Rajinder Gupta likely to be AAP Rajya Sabha bypoll candidate: राजेंद्र गुप्ता का जन्म 1959 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उनके पिता एक कपास व्यापारी थे. बताया जाता है कि महज 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और उनका बचपन काफी कठिनाईयों भरा रहा था. उन्होंने प्रति दिन मात्र 30 रुपये के हिसाब से मजदूरी भी की.

Author Written By: Amit Kasana Author Published By : Amit Kasana Updated: Oct 5, 2025 12:30
राजेंद्र गुप्ता

Industrialist Rajinder Gupta likely to be AAP Rajya Sabha bypoll candidate: पंजाब में राज्यसभा उपचुनाव होने हैं, जिसमें उद्योगपति राजेंद्र गुप्ता (राजिंदर गुप्ता) AAP के उम्मीदवार होंगे। रविवार को आधिकारिक रूप से पार्टी ने उनके नाम की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि वह 6 अक्टूबर को अपना नामांकन भर सकते हैं। यह उपचुनाव आप पार्टी नेता संजीव अरोड़ा के इस्तीफे देने से खाली हुई है. दरअसल, संजीव अरोड़ा, का कार्यकाल 9 अप्रैल, 2028 को समाप्त होना था.

लेकिन इससे पहले उन्होंने लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अब चुनाव जीतकर वर्तमान में सीएम भगवंत मान की सरकार में कैबिनेट में मंत्री हैं. बता दें राजेंद्र गुप्ता देश के प्रमुख भारतीय उद्योगपति में से एक हैं और वह ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन हैं. आइए आपको इनके बिजनेस, फैमिली और नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

---विज्ञापन---

24 अक्टूबर को पंजाब में होने हैं राज्यसभा उपचुनाव

राजिंदर गुप्ता ने 4 अक्टूबर को अचानक दो महत्वपूर्ण पदों पंजाब सरकार में राज्य आर्थिक नीति और योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष और काली देवी मंदिर सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद से पंजाब आप से उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया है। बता दें कि 24 अक्टूबर को पंजाब में राज्यसभा उपचुनाव होने हैं.

---विज्ञापन---

14 वर्ष की उम्र में छोड़ना पड़ा स्कूल, 10000 करोड़ रुपये है नेट वर्थ

जानकारी के अनुसार राजिंदर गुप्ता (Rajinder Gupta) का जन्म 1959 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उनके पिता एक कपास व्यापारी थे. बताया जाता है कि महज 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और उनका बचपन काफी कठिनाईयों भरा रहा था. उन्होंने प्रति दिन मात्र 30 रुपये के हिसाब से मजदूरी भी की. साल 1976 में उन्होंने मोमबत्ती बनाने की छोटी फैक्ट्री लगाई थी. जिसके बाद 1990 में ट्राइडेंट ग्रुप की स्थापना की, जो टेक्सटाइल्स पेपर और केमिकल्स के क्षेत्र में काम करती है. 1992 से 2012 तक वह ट्राइडेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे. वर्तमान में वह ट्राइडेंट के चेयरमैन हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर (लगभग 10,000 करोड़ रुपये) थी. परिवार में उनकी पत्नी मधु गुप्ता और दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी

First published on: Oct 05, 2025 07:12 AM

AAP
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.