Bharat Jodo Yatra: पंजाब के होशियारपुर में मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक मामले पर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मुझे एक शख्स नज़र आ रहा था जो मुझे गले लगाने आया था, पता नहीं आप इसे चूक क्यों कह रहे हैं? इस यात्रा में बहुत उत्साह होता है।
राहुल गांधी ने कहा कि जो शख्स मेरे पास आया था और मुझे गले लगाने की कोशिश की थी, बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जांच की। राहुल गांधी ने कहा कि जांच में सामने आया कि वह भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित था, इसलिए मुझे गले लगाने के लिए मेरे करीब आया था। बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में दो बार सेंध का मामला सामने आया।
Punjab | I could see a person who came to hug me, I don't know why you are calling it a lapse. There is a lot of enthusiasm in this Yatra and it happens. Security people checked him & he was just excited: Rahul Gandhi in Hoshiarpur https://t.co/P5wTKFvu8e pic.twitter.com/KuWSQ35kNj
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 17, 2023
राहुल बोले- देश की 40 फीसदी संपत्ति पर 1 प्रतिशत अमीरों का कब्जा
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के सबसे अमीर 1 प्रतिशत के पास देश का 40 प्रतिशत धन है, ये जो असमानता है, इसके खिलाफ ही हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ आंकड़े ऐसे हैं जिन पर मीडिया कभी जवाबदेहों से सवाल नहीं पूछता है।
राहुल गांधी जी ने कहा: इन आंकड़ों पर मीडिया सवाल नहीं पूछता है 👇 pic.twitter.com/sWIZI8Oniq
— Congress (@INCIndia) January 17, 2023
उन्होंने कहा कि देश के 50 प्रतिशत सबसे गरीब गरीब लोग 64 प्रतिशत जीएसटी देते हैं। देश की 40 प्रतिशत से ज्यादा संपत्ति पर 1 प्रतिशत अमीरों का कब्जा है। देश के 10 प्रतिशत सबसे अमीर लोग सिर्फ 3 प्रतिशत जीएसटी देते हैं और देश की 50 प्रतिशत आबादी सिर्फ 3 प्रतिशत संपत्ति की मालिक है। ये सवाल मीडिया कभी भाजपा सरकार से नहीं पूछता है।
#WATCH | Varun Gandhi is in BJP if he walks here then it might be a problem for him. My ideology doesn't match his ideology.I cannot go to RSS office,I'll have to be beheaded before that. My family has an ideology. Varun adopted another & I can't accept that ideology:Rahul Gandhi pic.twitter.com/hEgjpoqlhK
— ANI (@ANI) January 17, 2023
वरुण गांधी पर राहुल बोले- हम दोनों की विचारधारा अलग
अपने चचेरे भाई वरुण गांधी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वरुण बीजेपी में हैं अगर वो पार्टी छोड़ते हैं तो फिर उन्हें दिक्कत हो सकती है। उन्होंने कहा कि मेरी विचारधारा वरुण गांधी के विचारधारा से मेल नहीं खाती। मैं आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकता, इससे पहले मुझे सिर कलम करना होगा। मेरे परिवार की एक विचारधारा है। वरुण ने दूसरी विचारधारा अपनाई और मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें