चंडीगढ़: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मानसा की तीरंदाज परनीत कौर को विश्व चैंपियन बनने पर बधाइयां दी है। परनीत कौर ने बर्लिन में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय महिला कम्पाउंड टीम ने मैक्सिको को 235-229 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता है। स्वर्ण पदक विजेता टीम में पंजाब के मानसा जिले के गांव मंढाली की परनीत कौर भी शामिल हैं।
खेल मंत्री पूरी टीम का बढ़ाया हौसला
खेल मंत्री ने पूरी टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा है कि गौरवान्वित बेटियों ने तीरंदाजी के खेल में देश का नाम रोशन किया है। मीत हेयर ने इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों, उनके कोच और अभिभावकों को दिया है। उन्होंने कहा कि इस सफलता में पंजाब के मानसा जिले के गांव मंढाली की परनीत कौर का भी योगदान था, जो स्वर्णिम प्राप्ति वाली टीम की अहम सदस्य थी।
पंजाब की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-