---विज्ञापन---

पंजाब

मोटी सैलरी के चक्कर में फजीहत करा रहीं लड़कियां; ओमान से वतन वापस लौटी तो फूट पड़ीं

Punjabi Girls Reruned From Muscat, कपूरथला: रोजी-रोटी कमाने के इरादे से ओमान के मस्कट में जाकर फंसी और अब राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से भारत वापस लौट चुकी लड़कियों ने वहां के हालात बयां किए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैवल एजेंट किस तरह भारी वेतन देने का लालच देकर लुभाते हैं […]

Author Edited By : Balraj Singh Updated: Sep 23, 2023 22:24

Punjabi Girls Reruned From Muscat, कपूरथला: रोजी-रोटी कमाने के इरादे से ओमान के मस्कट में जाकर फंसी और अब राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से भारत वापस लौट चुकी लड़कियों ने वहां के हालात बयां किए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैवल एजेंट किस तरह भारी वेतन देने का लालच देकर लुभाते हैं और फिर वहां यातनाएं झेलने के लिए छोड़ दिया जाता है।

  • राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से अरब देशों से अब तक 38 लड़कियों को लाया जा चुका वापस

बता दें कि राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से अरब देशों से अब तक 38 लड़कियों को वापस लाया जा चुका है। इन्हीं में से पांच लड़कियों (जालंधर, फिरोजपुर, मोगा और कपूरथला जिलों से संबंध रखती) ने शनिवार को कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में स्थित निर्मल कुटिया में अपना दुख व्यक्त किया है और अपील की कि माता-पिता अपनी बेटियों को अरब देशों में न भेजें।

---विज्ञापन---

जालंधर जिले की एक लड़की ने बताया कि वह पिछले 8 महीने से ओमान में थी। वहां उससे घरेलू काम कराया जा रहा था, लेकिन जब बीमार पड़ी तो उसे वहां प्रताड़ित किया गया और उसका इलाज नहीं किया जा रहा था। उसी की तरह अभी भी कई लड़कियां और वहां फंसी हुई हैं। ट्रैवल एजेंट उन्हें वापस भेजने के लिए 3 से 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। पंजाब की एक लड़की को भी मारने की कोशिश की गई।

फिरोजपुर की रहने वाली लड़की ने बताया कि ट्रैवल एजेंट ने उसे दुबई के एक मॉल में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। 35 से 40 हजार रुपए देने का वादा किया था, लेकिन कुछ दिन दुबई में रखने के बाद मस्कट भेज दिया गया। वहां उससे घरेलू काम कराया जाता था। उसे बहुत कम वेतन दिया जाता था और हमेशा जान से मारने की धमकी दी जाती थी। इसी तरह जालंधर की एक अन्य लड़की ने कहा कि 1 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान करने के बावजूद उसके एजेंट उसे वापस नहीं भेज रहे हैं। उल्टे वहां उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर दिया गया।

---विज्ञापन---

मस्कट में भारतीय दूतावास को धन्यवाद देते हुए, पर्यावरणविद् और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने लोगों से उनके द्वारा बनाए गए इस जाल से सावधान रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, ये सब नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त से अब तक लगभग 15 लड़कियां भारत सरकार और दूतावास के अधिकारियों के सहयोग से अरब देशों से लौट आई हैं। इनमें से 13 मस्कट से और 2 इराक से हैं। लौटी लड़कियों में 2 लड़कियां पश्चिम बंगाल, मुंबई, गुजरात और केरल से लौटी हैं।

First published on: Sep 23, 2023 10:19 PM

संबंधित खबरें