---विज्ञापन---

पंजाब में चलाया जा रहा है ऑपरेशन विजिल, ड्रग तस्करों को पकड़ने का अभियान हुआ तेज

Punjab News: पंजाब के अमृतसर में हुए दो धमाकों के बाद पुलिस अलर्ट पर नजर आ रही है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आज से पूरे राज्य में ऑपरेशन (OPS) विजिल शुरू किया गया है। जिसमें पंजाब पुलिस के सभी आला अधिकारियों को लगाया गया है। डीजीपी ने कहा कि दो दिन […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 9, 2023 14:45
Share :
punjab police will run operation vigil
punjab police will run operation vigil

Punjab News: पंजाब के अमृतसर में हुए दो धमाकों के बाद पुलिस अलर्ट पर नजर आ रही है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आज से पूरे राज्य में ऑपरेशन (OPS) विजिल शुरू किया गया है। जिसमें पंजाब पुलिस के सभी आला अधिकारियों को लगाया गया है। डीजीपी ने कहा कि दो दिन तक पूरे मामले में नजर रखी जाएगी।

ड्रग तस्कर, असामाजिक तत्व को पकड़ना

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस के आला अधिकारी 28 एसएसपी ऑफिस और कमिश्नरेट के दायरे में आने वाले क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं, जिनका लक्ष्य ड्रग तस्कर, असामाजिक तत्व व शरारती होंगे। स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

लुधियाना बस स्टैंड पहुंचे डीजीपी

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव खुद इस अभियान पर पूरी नजर रख रहे हैं। आज राज्यभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन विजिल के तहत वह लुधियाना के बस स्टैंड पर पहुंचे जहां उनकी ओर से पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग की गई। इस अवसर पर यात्रियों के सामान को भी खंगाला गया, डीजीपी ने कहा कि 2 दिन तक पूरे पंजाब भर में यह ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई भी समाज विरोधी तत्व पंजाब का माहौल खराब ना कर सके इसके लिए यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

डीजीपी गौरव यादव ने यह भी कहा अमृतसर में जो ब्लास्ट हुआ है, जिसकी तह तक हम जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है। डीजीपी पंजाब ने इस अवसर पर कहां के हमारी ओर से पंजाब भर में बस स्टैंड, जनतक स्थान, होटल आदि की भी चेकिंग की जा रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: May 09, 2023 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें