Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशों और समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध पंजाब पुलिस नशा तस्करी और समाज विरोधी तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से दो दिवसीय राज्य स्तरीय ऑपरेशन ‘ओ.पी.एस. विजिल’ चलाया जा रहा है। जहां दो दिनों तक पूरे प्रदेश में विशेष निगरानी की जा रही है।
डीजीपी ने किया निरीक्षण
इस ऑपरेशन के तहत पंजाब के डीजीपी गौरव यादव इस बहु-आयामी चैकिंग और एरिया डोमीनेशन प्रोग्राम के लिए पूरी पंजाब पुलिस फोर्स का नेतृत्व करने के लिए लुधियाना बस स्टैंड पहुंचे। उनके साथ एडीजीपी जी. नागेश्वर राव भी मौजूद थे। पंजाब पुलिस हैडक्वाटर से एडीजीपी/ आईजीपी रैंक के अधिकारियों को हरेक पुलिस जिले में निजी तौर पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जो बुधवार को शाम 7 बजे समाप्त होगा।
भीड़-भाड़ वाली जगह पर निगरानी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एडीजीपी/ आईजीपी रैंक के अधिकारियों की निगरानी अधीन पुलिस टीमों द्वारा रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और बाज़ारों समेत भीड़-भाड़ वाली सभी संवेदनशील सार्वजनिक स्थानों की बारीकी से चैकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय ऑपरेशन चलाने का उद्देश्य लोगों में विश्वास बढ़ाने के साथ-साथ समाज विरोधी तत्वों में डर पैदा करने के लिए पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि पुलिस बलों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है और संवेदनशील इलाकों की पूरी चैकिंग ली जा रही है। बुधवार सुबह पुलिस टीमें होटलों और रहन-बसेरों की भी विशेष चैकिंग करेंगी।
सीएम मान ने दिए हैं निर्देश
डीजीपी ने दोहराया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब पुलिस किसी भी कीमत पर राज्य में अमन-कानून की व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य की अमन-शांति और सद्भावना को भंग नहीं होने देगी। स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला, जो एस.ए.एस. नगर में एस.एस.पी सन्दीप गर्ग के साथ ऑपरेशन में शामिल हुए, ने बताया कि इस ऑपरेशन के हिस्से के तौर पर आम जनता के लिए कम से कम असुविधा सुनिश्चित बनाते हुए अंतरराज्यीय और अंतर-जि़ला हाईटेक नाके लगाए गए हैं और राज्य में आने-जाने वाले वाहनों की व्यापक चैकिंग की जा रही है।
स्पैशल डीजीपी ने कहा कि हमने सभी पुलिस कर्मचारियों को सख़्ती से हिदायत की है कि वह इस कार्रवाई के दौरान हर व्यक्ति की तलाशी लें एवं उनके वाहनों की चैकिंग करते समय उनके साथ विनम्रता से पेश आएं।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें अलग-अलग धार्मिक स्थानों समेत गुरुद्वारों, मंदिरों, चर्चों और मस्जि़दों में जाकर सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लेंगी और यह भी सुनिश्चित बनाऐंगी कि सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और यह अच्छी तरह से काम कर रहे हैं।