Punjab Police Action On Drugs Smuggling, चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से प्रदेशवासियों के दामन पर लगा नशे का दाग मिटाने के ऐलान के बाद अब प्रदेश की पुलिस ने निर्णायक जंग शुरू कर दी है। पिछले करीब साल में 19093 नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए डेढ़ टन से ज्यादा (1548 किलो) हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में इस कारोबार में शामिल 2778 बड़ी मछलियां भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने कुल 14179 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।
सोमवार को मीडिया से रू-ब-रू इंस्पेक्टर जनरल हेड क्वार्टर (IGP-H) सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्यभर के नशा प्रभावित इलाकों में स्पेशल अभियान चलाकर और संवेदनशील रूटों पर नाके लगाकर 1400.77 किलो हेरोइन बरामद की है। इसमें गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री बंदरगाहों से 147. 5 किलो चिट्टा बरामद किया गया, वहीं इससे 14 महीने में हेरोइन की कुल रिकवरी 1548.27 किलो पहुंच गई। इतना ही नहीं, सिर्फ बीते माह अगस्त में ही राज्यभर में भी 240 किलो हेरोइन पकड़ी गई है। पुलिस ने प्रदेशभर में विभिन्न मामलों में 871.82 किलो अफीम, 446.30 क्विंटल भुक्की और 90.59 लाख गोलियां, कैपसूल, इंजेक्शन और फार्मा ओपीओडस बरामद की हैं। इसी के साथ बीते 14 महीने में नशा तस्करों से 13. 96 करोड़ रुपए की ड्रगमनी भी जब्त हुई है।
आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर और डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में प्रदेश की पुलिस एक खास नीति पर काम कर रही है। पुलिस की शमूलियत, जन संपर्क प्रोग्राम और नशे की मांग घटाने वाले तीन अहम पहलू इस नीति का हिस्सा हैं।
इसी के साथ साप्ताहिक अपडेट देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते पुलिस ने 27 व्यापारिक मामलों से संबंधित 242 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। इनमें 333 नशा तस्करों और सप्लायरों को काबू करके 28.88 किलो हेरोइन, 3.17 किलो अफीम, 6.36 क्विंटल भुक्की, 1.21 लाख नशीली दवाइयों के नग के अलावा 10.12 लाख रुपए की ड्रगमनी रिकवर की है। इसी सप्ताह पकड़े NDPS मामलों के 11 आरोपियों समेत अब तक यह आंकड़ा 1062 (बीते 14 महीने का) पहुंच गया है।