---विज्ञापन---

पंजाब

NRI के घर में दिन दहाड़े चोरी; द्वार पर आया साधु कर गया घर का ये हाल

जीरकपुर: राजधानी चंडीगढ़ से सटे पंजाब के जीरकपुर में चोरी की एक अटपटी वारदात सामने आई है। यहां चोरों ने एक अनिवासी भारतीय (NRI) के घर में दिन दहाड़े घुस आए चोरों ने 1500 सिंगापुर डॉलर, 25 तोले सोने के गहने और 50 हजार भारतीय करंसी के कैश के अलावा बहुत कुछ चुरा लिया। खास […]

Author Edited By : Balraj Singh Updated: Aug 27, 2023 16:04

जीरकपुर: राजधानी चंडीगढ़ से सटे पंजाब के जीरकपुर में चोरी की एक अटपटी वारदात सामने आई है। यहां चोरों ने एक अनिवासी भारतीय (NRI) के घर में दिन दहाड़े घुस आए चोरों ने 1500 सिंगापुर डॉलर, 25 तोले सोने के गहने और 50 हजार भारतीय करंसी के कैश के अलावा बहुत कुछ चुरा लिया। खास बात यह है कि चोर यहां साधु के वेश में आए थे। फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच में जुटी हुई है।

  • चंडीगढ़ से सटे पंजाब के जीरकपुर में सिंगापुर के 1500 डॉलर और 25 तोले सोने के गहने और 50 हजार की भारतीय करंसी हुई चोरी

पुलिस को दिए बयान में गांव छत की मनदीप कौर ने बताया कि शनिवार को उसका पति उसकी सास को दवाई दिलवाने के लिए डेरा बस्सी गया हुआ था। ससुर भी कहीं बाहर गया हुआ था। घर पर वह अपनी एक साल की बेटी के साथ थी। दोपहर करीब ढाई बजे जैसे ही वह नहाकर निकली, दरवाजे पर एक साधु खड़ा था। भिक्षा डालने के बाद साधु ने 10 रुपए मांगे और ध्यान बंटते ही उसके मुंह (शिकायतकर्ता के) पर पाउडर फेंक दिया।

---विज्ञापन---

शिकायतकर्ता के मुताबिक होश आने पर वह बेटी के बारे में सोचकर घबरा गई कि कहीं फ्रॉड उसे न उठाकर ले गया हो। गनीमत थी कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। बेटी सुरक्षित थी। हालांकि इसके करीब आधे घंटे बाद घर में पड़ा 25 तोले सोना, 50 हजार कैश और 1500 डॉलर (सिंगापुर की करंसी) चोरी हुई मिली। इसके बाद उसने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हे गए। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 27, 2023 04:04 PM

संबंधित खबरें