---विज्ञापन---

Punjab News: सामाजिक न्याय मंत्री बलजीत कौर बोलीं-वित्तीय सहायता जल्द, आशीर्वाद योजना पोर्टल से होगी पारदर्शिता

चंडीगढ़: सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मार्च 2022 से जनवरी 2023 तक अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए लोगों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा ऐसे कुल 50189 लाभार्थियों के लिए 25596.39 लाख रुपए की वित्तीय सहायता जल्द ही जारी की जाएगी। 17849.37 लाख […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 17, 2023 12:25
Share :
Punjab News, Social Justice Minister Baljit Kaur, Bhagwant Mann, AAP,
सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़: सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मार्च 2022 से जनवरी 2023 तक अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए लोगों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा ऐसे कुल 50189 लाभार्थियों के लिए 25596.39 लाख रुपए की वित्तीय सहायता जल्द ही जारी की जाएगी।

17849.37 लाख रुपए का लाभ दिया गया

मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब राज्य में आशीर्वाद योजना के अंतर्गत मार्च 2022 से अनुसूचित जातियों के 21,662 लाभार्थी, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के 13,385 लाभार्थी, कुल 35047 लाभार्थियों के आवेदन पत्र लंबित थे। जिनकी कुल 17849.37 लाख रुपए देनदारी बनती थी। मौजूदा सरकार द्वारा फरवरी 2022 तक कुल 35047 लाभार्थियों को 17849.37 लाख रुपए का लाभ दे दिया गया है।

---विज्ञापन---

अनुसूचित जातियों के 33983 लाभार्थी

आगे मंत्री ने कहा कि मार्च 2022 से जनवरी 2023 तक अनुसूचित जातियों के 33983 लाभार्थियों के लिए 17331.33 लाख रुपए और पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के 16206 रहते लाभार्थियों 8265.06 लाख रुपए कुल 50189 लाभार्थियों के लिए 25596.39 लाख रुपए की वित्तीय सहायता जल्द ही दी जा रही है।

और पढ़िए –Punjab News: पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

---विज्ञापन---

लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

मंत्री ने बताया कि आशीर्वाद योजना से सम्बन्धित लाभार्थी घर बैठे ही वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। पंजाब सरकार द्वारा अशीर्वाद योजना से सम्बन्धित पोर्टल की 15 नवंबर 2022 को शुरुआत की गई थी। जि़क्रयोग्य है कि यह पोर्टल बिना उपस्थित हुए संपर्क रहित वित्तीय सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाएगा। आशीर्वाद योजना से सम्बन्धित पोर्टल शुरू होने से सिस्टम में पारदर्शिता और तेज़ी को सुनिश्चित बनाया जा सकेगा। लाभार्थी ऑफलाईन/ऑनलाइन दोनों तरीकों से 31 मार्च 2023 तक आवेदन पत्र दे सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की मुकम्मल प्रक्रिया अप्रैल 2023 से शुरू की जाएगी।

और पढ़िए –Punjab News: परिवहन मंत्री भुल्लर बोले- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर करें औचक निरीक्षण, काम न करने वाले कर्मचारियों पर हो कार्रवाई

30 दिन बाद तक दे सकते हैं आवेदन

मंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जातियाँ/ईसाई बिरादरी की लड़कियां, किसी भी जाति की विधवाओं की लड़कियाँ, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की लड़कियों के विवाह के समय और अनुसूचित जातियों की विधवाओं/तलाकशुदा औरतों को उनके पुन: विवाह के समय 51000 रुपए की वित्तीय सहायता शगुन के तौर पर दी जाती है। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि यह वित्तीय सहायता एक परिवार की दो लड़कियों जो पंजाब राज्य के निवासी हों और उनकी सालाना आमदन 32,790 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए, को दी जाती है। वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता अपना आवेदन विवाह से पहले या विवाह की तारीख़ से 30 दिन बाद तक दे सकता है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 16, 2023 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें