Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से विजिलेंस ब्यूरो की आय से अधिक संपत्ति के मामले में बुधवार को होने वाली जांच टल गई। पूर्व सीएम चन्नी ने अपनी निजी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए 12 अप्रैल को पेश होने में असमर्थता जाहिर की। जिसके बाद विजिलेंस ने उन्हें 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे मोहाली स्थित पंजाब विजिलेंस ब्यूरो हेडक्वार्टर पहुंचकर जांच में शामिल होने को कहा है।
विजिलेंस ने जारी किया था लुक आउट सर्कुलर
इससे पहले सतर्कता ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व सीएम चन्नी को आज पूछताछ के लिए तलब किया था। सूत्रों के मुताबिक चन्नी को व्यक्तिगत रूप से मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया। यह पहली बार था जब चन्नी को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
और पढ़िए – Punjab News: बिजली की बचत के लिए बड़ा फैसला-2 मई से सुबह 7.30 बजे से काम करेंगे सरकारी ऑफिस
सतर्कता ब्यूरो इन आरोपों की जांच कर रहा है कि चन्नी ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है। सतर्कता ब्यूरो ने पिछले महीने चन्नी को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।
पीसीसी चीफ ने साधा निशाना
वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। पंजाब पीसीसी चीफ अमरिंदर सिंह राजा ने आप पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए सरकार चन्नी के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि इस जांच के बाद चन्नी और मजबूत बनकर उभरेंगे।