---विज्ञापन---

पंजाब में AAP ने शुरू की उपचुनाव की तैयारी, इंचार्ज और को-इंचार्ज किए नियुक्त, लिस्ट आई सामने

Punjab AAP News: पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। उप चुनावों के चलते आप प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की लिस्ट जारी की है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jul 26, 2024 13:46
Share :
punjab aap news
punjab aap news

Punjab AAP News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में होने जा रहे चारों विधानसभा उप चुनाव के लिए अपने इंचार्ज और को-इंचार्ज को नियुक्त कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी जालंधर वेस्ट सीट पर जीत के बाद दूसरे हलकों में भी पार्टी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना चाहती है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के बाद पंजाब के चार हलकों के विधायकों के सांसद बनने के बाद सीटें खाली हो गई थी।

AAP की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार, पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होने हैं। पार्टी ने डेरा बाबा नानक से कुलदीप सिंह धालीवाल को इंचार्ज और अमनशेर सिंह शैरी कलसी को को-इंचार्ज नियुक्त किया है। इसी तरह गिद्दड़बाहा से अमन अरोड़ा को इंचार्ज व दविंदर सिंह लाड़ी को को-इंचार्ज, चब्बेवाल से हरजोत बैंस को इंचार्ज व कर्मबीर सिंह घुम्मन को को-इंचार्ज और बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर को इंचार्ज और चेतन सिंह जोड़ामाजरा को को-इंचार्ज घोषित किया है।

---विज्ञापन---

जालंधर वेस्ट के बाद अब पंजाब की अन्य चार विधानसभा सीटों पर जल्द चुनाव होने जा रहे हैं। इनमें डेरा बाबा नानक, बरनाला, गिदड़बाहा और चब्बेवाल शामिल हैं। इसके चलते डेरा बाबा नानक में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को इंचार्ज और अमनशेर सिंह शैरी कलसी को को-इंचार्ज लगाया है जबकि गिदड़बाहा में मंत्री अमन अरोड़ा इंचार्ज और दविंदर सिंह लाडी डोस को-इंचार्ज होंगे। इसी तरह चब्बेवाल सीट पर मंत्री हरजोत सिंह बैंस को इंचार्ज और करमबीर सिंह घुम्मण को को-इंचार्ज तैनात किया है। वहीं बरनाला सीट पर मंत्री मीत हेयर को इंचार्ज और चेतन सिंह जौड़ामाजरा को को-इंचार्ज बनाया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- पंजाब CM भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने किए शक्तिपीठ के दर्शन, निगम चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

ये भी पढ़ें-  केरल का NORKA मॉडल अपनाएगा पंजाब, कैबिनेट मंत्री ने बताई खासियत

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jul 26, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें