---विज्ञापन---

पंजाब

ड्रग तस्कर महिला पर टूटा प्रशासन का कहर, बुलडोजर लेकर पहुंचे SSP

पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने लेडी तस्कर जसविंदर कौर की अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया। नशा मुक्त पंजाब अभियान के तहत अब तक 35-40 करोड़ की संपत्ति सीज की जा चुकी है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 30, 2025 20:22

पंजाब में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और तस्करों पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। जब भी कोई तस्कर पकड़ा जाता है, तो उसके घर और ठिकाने पर बुलडोजर पहुंच रहा है। अब एक लेडी तस्कर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। नकोदर के फैसला गांव में लेडी तस्कर की इमारत पर देहात के एसएसपी गुरमीत सिंह की अगुवाई में कार्रवाई की गई। महिला की पहचान जसविंदर कौर उर्फ जस्सी के रूप में हुई है।

इस कार्रवाई के बारे में एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले रूड़का कलां के बीडीपीओ ने पत्र लिखकर शिकायत दी थी कि महिला ने अपने पति के साथ मिलकर 3.30 मरले की जगह में अवैध इमारत बनाई हुई थी। बीडीपीओ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज इमारत को ध्वस्त किया गया। महिला और उसके पति के खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के मामलों सहित एक मर्डर का केस भी शामिल है। महिला घर से फरार चल रही है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने सीज की 35 से 40 करोड़ की प्रॉपर्टी 

इसके साथ ही देहात पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में 35 से 40 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज किया है। वहीं, नशे के विरुद्ध चलाए गए युद्ध अभियान के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जा रहा है। दूसरी ओर, गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह ने बताया कि पंचायत की जमीन पर एक परिवार ने अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था।

पुलिस ने ध्वस्त की इमारत

उन्होंने कहा कि चार-पांच महीने पहले जब नई पंचायत बनी थी, तो इस इमारत को लेकर बीडीपीओ को शिकायत दी गई थी कि इमारत पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। इसके बाद बीडीपीओ ने देहात पुलिस की मदद से आज इस इमारत पर कार्रवाई करते हुए इसे ध्वस्त करवा दिया है।

यह भी पढ़ें : मां की दो तस्वीरें; जर्मनी में 10वें तो हापुड़ में 15वें बच्चे को दिया जन्म, सालभर का भी नहीं अंतर

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार ने नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए मुहिम शुरू कर दी है, जिसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह युद्ध केवल जनता के सक्रिय समर्थन से ही जीता जा सकता है। उन्होंने लोगों से इस अभियान में सहयोग देने की अपील की है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 30, 2025 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें